Advertisement

ग्राम पंचायत के आवेदनों को लेकर दिनभर हंगामा , तीन थानों की पुलिस, समझाइश बेअसर

तीन थानों की पुलिस, समझाइश बेअसर
रामसौर. बाबा की बार के राउमावि में स्थानीय के चयन को लेकर अभ्यर्थियों एवं ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीण सुबह से ही स्कूल के गेट पर एकत्र हो गए। ग्राम पंचायत के आवेदनों की ही वरीयता को लेकर दिनभर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस वाहन आते देख ग्रामीण भी भड़क गए।
ग्रामीणों एवं चीतरी-कुआं पुलिस के साथ भी कहासुनी हुई। सूचना पर तहसीलदार बलदेवसिंह, सागवाड़ा सीईआई गोविंदसिंह, चीतरी थाना से उपनिरीक्षक गौतमलाल चौबीसा, कुआं थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित शिक्षा विभागीय अधिकारी भी आए। ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। देर शाम तक चयन प्रक्रिया नहीं हो पाई।
पुनाली. रागेला में स्थानीय की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। अभ्यर्थियों का कहना था कि अन्य पंचायत के अभ्यर्थियों को बुलाकर साक्षात्कार ले लिए गए हैं। ग्रामीणों ने गेट पर प्रदर्शन किया। रागेला सरपंच मांगीलाल ननोमा ने बताया कि प्रधानाचार्य मनमर्जी से ही चयन कर रहे हैं।
संस्थाप्रधान ने कहा कि नियमानुसार ही चयन होगा। सूरजगांव. घोटाद के राउमावि में सरपंच प्रकाश डेण्डोर के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप भर्ती निरस्त करने की मांग की।
गलियाकोट. रातडिया में हंगामा हुआ। यहां एसडीएमसी कमेटी ने स्पष्ट गाइड लाइन के अभाव में चयन रजिस्टर में दस्तख्त ही नहीं किए और प्रक्रिया का बहिष्कार कर चले गए।
अधिकारी ने कहा
हम पर भी दबाव है। कई संस्थाप्रधान भर्ती को लेकर अपना प्रभुत्व दिखाना चाहते हैं। यह गलत है। भर्ती में शैक्षिक अनुभव को प्राथमिकता देनी थी। कुछ संस्थाप्रधानों ने मनमर्जी से वरीयता बना दी है। प्रदेश में डूंगरपुर में ही चयन प्रक्रिया में इतनी धांधलियां हुई है। जो संस्थाप्रधान चयन नहीं करते हैं, तो उनके नाम आगे भेजे जाएंगे। एपीओ, निलंबन जो भी होगा वह मुख्यालय से हो जाएगा।
लक्ष्मण कुमार मालावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts