Advertisement

...तो नकल मुक्त हुआ जिला! टोंक में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं संवेदनशील

टोंक. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की मानें तो जिले में बोर्ड परीक्षाओं में इस बार नकल की आशंका ना बराबर है। बोर्ड की ओर से जिले में एक भी परीक्षा केन्द्र संवदेनशील घोषित नहीं करने से तो यही साबित हो रहा है।

जबकि गत वर्ष दो संवेदनशील परीक्षा केन्द्र घोषित किए गए थे। बोर्ड के अनुसार दसवीं की 9 तथा बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होगी। पिछले वर्ष जिले में 113 परीक्षा केन्द्र थे।
जबकि इस वर्ष तीन परीक्षा केन्द्र बढ़ाने से 116 केन्द्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। नए बनाए केन्द्रों में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़, राजकोट व देवपुरा विद्यालय शामिल हैं। इनमें 93 सरकारी विद्यालय तथा 23 निजी विद्यालय शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मनमोहन शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। जबकि दसवीं की परीक्षा 9 से 21 मार्च के बीच सुबह साढ़े 8 से पौने 12 बजे तक होगी।
परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने 116 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। इनमें 23 केन्द्र निजी विद्यालयोंं में बनाए गए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने जिले में एक भी केन्द्र को संवेदनशील घोषित नहीं किया है।
जबकि पिछले वर्ष सिरोही व खरेड़ा गांव के परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किया था। इसके तहत बोर्ड की ओर से दोनों केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
विद्यार्थियों की बदली दिनचर्या
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी। जबकि विश्वविद्यालयी परीक्षाएं इन दिनों शुरू हो चुकी है। इसको लेकर विद्यार्थियों की दिनचर्या में बदलाव आ गया है।
अलसुबह से लेकर देर रात तक विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। पढ़ाई को लेकर देर से उठने वाले विद्यार्थी सुबह जल्दी उठने लगे हैं। इसके साथ ही कई विद्यार्थी सुबह व शाम मन्दिर में पहुंचकर भगवान से अच्छे अंकों की कामना को लेकर मन्नत मांग रहे हैं,
जिससे कि उन्हें मेहनत का उचित परिणाम मिल सके। हालांकि परीक्षार्थियों में तनाव भी झलकने लगा है। इसका कारण इनसे रखी जाने वाली परिजनों की अधिक अपेक्षाएं हैं। माता-पिता उनको लेकर कई सपने सजोए हुए हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts