Advertisement

रीट के चयनित बेरोज़गारो की नियुक्ती देने की मॉग को लेकर वार्ता

भाईयो और बहिनो आज शाम 6 बजे पंचायतराज आयुक्त आनन्द कुमार जी से मिला उन्होने 2013 के चयनित बेरोज़गारो के लिये कहा कि मैने आज ही कमेटी से बात की है और कमैटी वाले कह रहै है कि एक सप्ताह मै हम सभी प्रशनो का निस्तारण करके सौप देगें
मैने पंचायतराज आयुक्त आनन्द कुमार जी से कहा कि जिन जिला परिषदो मे आपत्तियॉ नही है उन जिला परिषदो की नियुक्ती प्रकिया तो शुरु करवाऔ तब आनन्द कुमार जी ने कहा एक सप्ताह के बाद कमेटी सभी प्रशनो का निस्तारण करके दे रही है तो हम सभी का एक साथ नियुक्ती प्रकिया का काम शुरू कर देगें
भाईयो और बहिनो हमने इतने दिन इन्तजार किया है तो एक सप्ताह और इन्तजार कर लेते हैै एक सप्ताह बाद सारी तस्वीर हमारे सामने आ जायेगी और वैसै भी सरकार ने हमसे 21 जनवरी की वार्ता मे एक महीने का समय लिया था और एक महीना 21 फरवरी को पुरा होगा और यदि 21 फरवरी तक हमारी नियुक्ती प्रकिया शुरु करने के आदेश जारी नही होते है तो 23 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरु हो रहा है हम विधानसभा सभा का घेराव करेगे हम हार नही मानेगे मरते दम तक सन्घर्ष करगे और जीत हासिल करके नियुक्ती लेकर मानेगें
2012 के चयनित बेरोज़गारो के लिये
भाईयो और बहिनो मुझे आपकी समस्या का पता है आपकी नियुक्ती के आदेश पंचायतराज विभाग से होने के बाद भी जिला परिषद नियुक्ती प्रकिया शुरु नही कर रही
आज मैने आपकी समस्या को लेकर पंचायतराज आयुक्त आनन्द कुमार जी से बात तो उन्होने मुझै कहा की आप सुबह कल आना और कल वापस जिला परिषदो को स्पष्ठ आदेश जारी करवाता हुँ भाईयो और बहिनो मै आपकी समस्या को कल पुर्ण रुप से हल करवाने की कोशिश करुगां
रीट चयनित बेरोज़गारो के लिये
भाईयो और बहिनो ऐजुकेशन सेक्टरी नरेशपाल जी पुणे गये हुये है और कल रीट के चयनित बेरोज़गारो की नियुक्ती देने की मॉग को लेकर वार्ता होगी और स्पेशल वालो की कट अॉफ जल्दी ही जारी होगी इस विक मे shiksha विभाग का लेटर बिकानेर निदेशालय को पुहच जायेगा ।और उसके बाद बिकानेर निदेशालय आपकी कट अॉफ जारी कर देगा
उपेन यादव राजस्थान बेरोजगार एकीक्रत महासघं

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts