Advertisement

आगामी छह माह में 2017 की भर्तियों पर Break, आरपीएससी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर

अजमेर। परीक्षा आयोजन व भर्ती प्रक्रिया को लेकर फास्ट ट्रैक पर दौड़ रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग की गति पर विशेष पिछड़ा वर्ग एसबीसी के आरक्षण ने ब्रेक लगा दिए हैं।

आयोग अब एेसी कोई भी परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं कर सकता जब तक एसबीसी आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता।
दूसरा आयोग की सबसे बड़ी परेशानी फरवरी व मार्च में स्कूली, बोर्ड व बैंक आदि की परीक्षाएं का होना है। एेसे में आयोग को अप्रेल से पहले किसी बड़ी परीक्षा का आयोजन संभव नजर नहीं आता।
आयोग का कैलेंडर जून 2017 से पहले पटरी पकड़ता दिखाई नहीं दे रहा। फिलहाल प्रस्तावित करीब 7-8 भर्तियों में से मात्र तीन परीक्षाएं ही आयोग कराने की स्थिति में है।
शिक्षक व एएओ परीक्षा
आयोग फरवरी माह में कॉलेज लैक्चरर की संपूर्ण विषयों की परीक्षा लेकर इसका परिणाम अप्रेल-मई तक निकालने में प्रयासरत है ताकि जुलाई से पहले करीब 1270 व्याख्याता उपलब्ध हो सकें।
हालाकि आयोग ने मंगलवार को संस्कृत विषय का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साक्षात्कार 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा 26 से 28 अप्रेल तथा 1 से 3 मई तक कराना प्रस्तावित है। वहीं सहायक कृषि अधिकारी की 60 पदों के लिए परीक्षा भी अप्रेल में प्रस्तावित हैं।
आरएएस 2017 की भर्ती भी अटकीएसबीसी के आरक्षण के कारण आरएएस 2017 की भर्ती प्रक्रिया भी अटक गई है। मामला कार्मिक विभाग के पास विचाराधीन है। आरएएस 2017 के लिए करीब 650 पद हैं लेकिन इसमें एसबीसी का आरक्षण तय होने के बाद ही संशोधित रिक्तियां निकलेंगी।


मई तक पूरी होना संभव
आगामी छह माह में प्रस्तावित परीक्षाओं में से मात्र सहायक कृषि अधिकारी, कॉलेज व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा मई माह तक पूरी हो पाना संभव है। इसकी वजह एसबीसी के आरक्षण तथा ओबीसी के कट ऑफ माक्र्स सामान्य श्रेणी के बराबर होने के बाद साक्षात्कार में बुलाने की वजहों के चलते भर्ती प्रक्रिया मंद पड़ गई थी। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts