Advertisement

कोर्ट ने कहा,प्रबोधकों का लेवल तय करें इधर,डीईओ ने मार्गदर्शन तक नहीं मांगा

बांसवाड़ा |शिक्षा विभाग प्रारंभिक में कार्यरत प्रबोधकों का लेवल तय करने को लेकर अब तक तीन बार हाईकोर्ट के आदेश अलग-अलग याचिकाओं पर चुके हैं। फिर भी लेवल तय नहीं हुआ है। डीईओ ने विभाग से भी मार्गदर्शन तक नहीं मांगा है।
कोर्ट में प्रबोधकों की ओर से याचिका दाखिल की थी। जिसमें बताया गया था कि प्रबोधकों के पास भी बीएड और एसटीसी की डिग्री है। जबकि विभागीय शिक्षकों को बीएड है तो उसे लेवल द्वितीय और एसटीसी है तो लेवल प्रथम के तौर पर विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया है। प्रबोधकों की मांग को वाजिब मानते हुए कोर्ट ने विभाग को आदेश दिया था कि शिक्षकों की तरह ही प्रबोधकों की श्रेणी भी उनकी योग्यतानुसार तय की जाए। बांसवाड़ा में यह काम अब तक नहीं हुआ है। प्रबोधकों का दावा है कि डीईओ को तीन बार कोर्ट के आदेश की कॉपी देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है और ही विभाग से मार्गदर्शन मांगा है।
जिलाध्यक्ष प्रबोधक संघ मनोज जोशी ने बताया कि डेढ़ माह पहले भी डीईओ को अवमानना का नोटिस कोर्ट ने जारी किया था। इसके बावजूद डीईओ ने कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को आए फैसले में भी बांसवाड़ा से 8 प्रबोधक शामिल हैं।
दूसरी ओर हितेष स्वर्णकार ने बताया कि वार्ता के लिए डीईओ से मुलाकात का समय मांगा था,परंतु नहीं दिया। डीईओ की गैरमौजूदगी में ज्ञापन कार्यालय अधीक्षक को दिया है। इस अवसर पर दीपक मेहता,दिलीप ठाकुर,ललित व्यास,मुकुंद उपाध्याय,दीपिका व्यास,प्रसन्न जोशी सहित कई प्रबोधक मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts