Advertisement

माशि : 156सैकंड ग्रेड शिक्षकों को अब मिलेगी पूरी तनख्वाह

बीकानेर | माध्यमिकशिक्षा विभाग में कार्यरत 156 प्रोबेशनर सैकंड ग्रेड शिक्षकों को गणतंत्र दिवस पर नियमित वेतन शृंखला का तोहफा दिया गया है। बीकानेर मंडल में कार्यरत इन शिक्षकों के आदेश बुधवार को जारी किए गए है। इतना ही नहीं इन आदेशों को वाट्स पर भी पोस्ट कर दिया गया है।
ताकि शिक्षकों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बीकानेर मंडल के उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर के 49, हनुमानगढ़ के 71 और श्रीगंगानगर के 36 शिक्षकों के आदेश जारी किए गए है। इनका प्रोबेशन काल जनवरी माह में पूरा हो गया है। इससे पूर्व 15 जनवरी को मंडल के 160 शिक्षकों के नियमिति वेतन शृंखला के आदेश जारी किए गए थे। प्रोबेशन काल में चल रहे शिक्षकों को अब तक 14,660 रुपए तनख्वाह मिल रही थी। स्थायीकरण के बाद इन शिक्षकों को नियमित वेतन शृंखला का लाभ मिलेगा। विभिन्न भत्ते मिलाकर इन्हें अब 33 हजार रुपए से अधिक मासिक वेतन मिलेगा। उधर, मंडल में कार्यरत 31 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को 9,18 और 27 वर्ष सेवा पूरी करने पर एसीपी स्वीकृति आदेश जारी किए गए है।

^ बीकानेर मंडल के तीन जिलों में करीब 450 शिक्षकों को नियुक्तियां मिली है। जिसमें प्रोबेशन काल पूरा होने पर 316 शिक्षकों के नियमित वेतन शृंखला के आदेश जारी कर दिए गए है। शेष के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके प्रस्ताव तत्काल भिजवाने के लिए कहा गया है। ओमप्रकाशसारस्वत, उपनिदेशक, बीकानेर मंडल माध्यमिक

^प्रोबेशनपूरा करते ही उसी माह में नियमित वेतन के आदेश करने की यह व्यवस्था सराहनीय है। इसे पूरे राज्य में लागू किया जाना चाहिए। जिससे शिक्षक नए उत्साह से कार्य कर सकेंगे। महेंद्रपांडे, महामंत्री, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ
उपनिदेशक ने जारी किए नियमित वेतन शृंखला के आदेश 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts