अजमेर|राजस्थान पातेयवेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापक संघ 2009-10 के
संयोजक दिनेश शर्मा ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार से पातेय शिक्षकों को
2009-10 से नियमित पदोन्नति की मांग दोहराई है।
उन्होंने कहा कि विषयवार पदोन्नति करने से वरिष्ठ शिक्षकों के साथ भारी अन्याय हुआ है। कर्मचारी कल्याण योजना में पातेय शिक्षकों को शामिल कर नियमित पदोन्नति पर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना की जाए। सहसंयोजक विजय सिंह गौड़ ने सातवें पे कमीशन को लागू करने की मांग पर महासंघ का समर्थन करते हुए कहा कि राजस्थान पातेय संघ के सभी शिक्षक जिला मुख्यालय के 13 दिसंबर को राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि विषयवार पदोन्नति करने से वरिष्ठ शिक्षकों के साथ भारी अन्याय हुआ है। कर्मचारी कल्याण योजना में पातेय शिक्षकों को शामिल कर नियमित पदोन्नति पर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना की जाए। सहसंयोजक विजय सिंह गौड़ ने सातवें पे कमीशन को लागू करने की मांग पर महासंघ का समर्थन करते हुए कहा कि राजस्थान पातेय संघ के सभी शिक्षक जिला मुख्यालय के 13 दिसंबर को राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे।