Advertisement

पांचवीं बोर्ड की परीक्षा: शाला दर्शन पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन

जयपुर।  कई साल बाद फिर से आयोजित की जा रही पांचवीं बोर्ड की परीक्षा के आवेदन पत्रों के भरने को लेकर स्थिति साफ नही थी। जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन-2017 परीक्षा के लिए हाल ही हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि आवेदन पत्र शाला दर्शन पोर्टल के माध्यम से ही जनरेट किए जा सकेंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?
शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया है कि सभी राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय जो कि शाला दर्शन पोर्टल पर पंजीकृत हैं वही पांचवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन विद्यालयों के संस्था प्रधान कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आवेदन पत्र शाला दर्शन पोर्टल से अपलोड कर सकेंगे।
अब समस्याएं भी.....
 ऐसे में अब उन सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिनके स्कूल की डिटेल शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड नहीं है। पोर्टल पर स्कूल भी हो जाएंगे अपडेट परीक्षा फॉर्म वही स्कूल जनरेट कर सकेंगे जो पोर्टल पर अपडेट है। विभाग के बार-बार कहने के बाद भी कुछ संस्था प्रधानों ने पोर्टल पर स्कूल की डिटेल अपडेट नहीं की थी लेकिन अब बैठक में यह तय होने से सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्कूल की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करनी होगी।

साथ ही मदरसा और समाज कल्याण और संस्कृत शिक्षा के ऐसे विद्यालय जो किसी भी पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वह विद्यालय कक्षा पांच में अध्ययनरत विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के लॉगिन से भर सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts