Advertisement

तृतीय वेतन शृंखला शिक्षकों की पदोन्नति, 28 तक लेंगे आपत्तियां

उदयपुर | जिले में तृतीय वेतन शृंखला शिक्षकों की पदोन्नति वरिष्ठ अध्यापक के पद योग्यताधारी नया नामांकन, विषय संशोधन, विलोपन के लिए जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची जारी की गई है। इसमें जिस कार्मिक को अपनी परिवेदना, आपत्ति देनी है वह 28 नवंबर तक दे सकता है।
अंतिम वरिष्ठता सूची में कार्मिक अपनी पदोन्नति से वंचित रहता है तो स्थानीय कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने बताया कि इसकी सूचियां कार्यालय पर लगा दी गई है। विद्यालय को भी ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की जा रही हैं। इसमें टीएसपी के 445 एवं नॉन टीएसपी के 413 शिक्षकों की सूचियां जारी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस वरिष्ठता के आधार पर 2016-17 की डीपीसी की जानी है। सत्र 2016-17 की वरिष्ठता के लिए निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार अस्थाई वरिष्ठता स्थानीय कार्यालय स्तर पर शीघ्र की जानी है। गौड़ ने बताया कि 2016-17 के वो कार्मिक टीएसपी-नॉन टीएसपी सूचना कॉलम 32 के आधार पर तैयार की जानी है। अगर किसी भी प्रकार की कमी हो तो 28 नवंबर अपनी परिवेदनाएं-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts