Advertisement

प्रोबेशन पीरियड पूरा होने से पहले ही कर दिए तबादले

प्रोबेशनकाल में कार्यरत व्याख्याताओं के स्थानांतरण के यह दो उदाहरण तो बानगी भर है। शिक्षा विभाग की ओर से छह अक्टूबर को जारी आदेशों में प्रोबेशन काल के अनेक शिक्षकों के तबादले कर दिए गए है। गलती पकड़ में आने पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी.एल.स्वर्णकार ने इनके स्थानांतरण आदेश निरस्त किए है।
वहीं संबंधित संस्था प्रधानों को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यग्रहण नहीं करवाने के निर्देश भी दिए है। यदि किसी शिक्षक ने स्थानांतरित स्थान पर ज्वॉइन कर लिया है तो उसे तुरंत प्रभाव से पूर्व पदस्थापन स्थान के लिए रिलीव करना होगा। शिक्षक नेताओं का कहना है, शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षकों की पूरी सूचना ऑनलाइन अपलोड है। बावजूद इसके स्थानांतरण आदेशों में इस तरह की गलतियां उजागर हो रही है। इससे लगता है कि स्थानांतरण प्रक्रिया में विभाग की ओर से शाला दर्पण पोर्टल से शिक्षकों की जानकारी नहीं जुटाई जा रही है। बल्कि जनप्रतिनिधियों की ओर से भेजे गए नामों पर ही तबादले हो रहे हैं। उधर, पारस्परिक के नाम पर वाइसवरसा तबादलों का दौर भी जारी है। सार्दुल स्कूल में व्याख्याता पद पर कार्यरत राकेश सारस्वत को बीकानेर ब्लॉक में कावनी भेजकर यात्रा भत्ता दिया गया है। जबकि इनके स्थान पर कावनी से संगीता पुरोहित को सार्दुल स्कूल में लगाया गया है।

केस एक

भरतपुरजिले में राउमावि जुरहरा में कार्यरत वाणिज्य व्याख्याता आरती पारीक का तबादला जयपुर स्थित बा.बनीपार्क स्कूल में किया गया। यह व्याख्याता वर्तमान में प्रोबेशन काल में है। लिहाजा विभाग ने इनके स्थानांतरण आदेश निरस्त किए है।

केसदो:

अजमेरमें राउमावि जूनिया स्कूल में कार्यरत सपना गोयल और अजमेर में ही माखुपुरा स्कूल में कार्यरत अशोक कुमार जैन का पारस्परिक तबादला किया गया है। दोनों व्याख्याता का प्रोबेशन काल पूरा नहीं हुआ है। विभाग ने इन दोनों के स्थानांतरण आदेश निरस्त किए है।

86 व्याख्याता इधर-उधर

माध्यमिकशिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को विभागीय वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के 86 व्याख्याताओं की तबादला सूचियां जारी की गई है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, वाणिज्य के व्याख्याता शामिल है। संबंधित व्याख्याताओं को 22 अक्टूबर तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना होगा।

^ प्रोबेशन काल में चल रहे शिक्षकों के तबादले नहीं किए जा रहे है। पूर्व में जारी तबादला आदेशों में भी इस संबंध में निर्देश दिए गए है। ऐसे में जिन शिक्षकों के तबादले हो गए है उन्हें निरस्त किया गया है। बी.एल.स्वर्णकार,निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

^जैसे टी.सी.और रिलीविंग-ज्वॉइनिंग शाला दर्पण पोर्टल से करना अनिवार्य है। वैसे ही स्थानांतरण की सूचियां भी शाला दर्पण के माध्यम से जारी की जानी चाहिए। महेंद्रपांडे, महामंत्री, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

^शिक्षकों को वर्ग विशेष में बांटना गलत है। यदि रिक्त पद है तो सभी वर्ग के शिक्षकों के तबादले होने चाहिए। रविआचार्य, प्रदेश मंत्री, शिक्षक संघ राष्ट्रीय

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts