भास्कर संवाददाता | डूंगरपुर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिलास्तरीय पदाधिकारियों और सदस्यों
की बैठक रविवार को डाइट में हुई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल
मीणा के स्थानांतरण के बाद भी पद नहीं छोड़ने का मुद्दा हावी रहा।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपसभाध्यक्ष देवीलाल पाटीदार, अध्यक्षता ऋषिन चौबीसा और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला मंत्री रतन डामोर थे।
महामंत्री राजेंद्र वरहात ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई उपशाखा चुनाव की घोषणा हुई। जिसके तहत 6 नवंबर को डूंगरपुर, सागवाड़ा, चिखली के चुनाव होगे। वही 13 नवंबर को आसपुर, गलियाकोट, झौथरी, बिछीवाड़ा और 20 नवंबर को दोवड़ा, सीमलवाड़ा के चुनाव होंगे।
बैठक में अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व करने, मिड-डे-मील एसएमएस के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाने, मिड-डे-मील राशि एवं कुक कम हेल्पर का मानदेय दीपावली से पूर्व कराने सहित समस्याओं का संकलन कराया गया।
संघ का 20 21 नवंबर को कोटा में प्रस्तावित प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों के भाग लेने पर चर्चा की गई।
दीपावली के बोनस की सरकार द्वारा घोषणा करने के बाद ब्लॉक कार्यालय से लापरवाही बरतने पर धरना देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भानुशंकर मेहता, दिलीपसिंह चौहान, देवीलाल रोत, राजेंद्रसिंह चौहान, नवनीत भट्ट, किशोरसिंह, भारतसिंह राणावत, वासुदेव रोत, उदयसिंह, धीरज टेलर, पोपटलाल कटारा, लक्ष्मणलाल खराडी, कांतिलाल कलासुआ, भरत पाटीदार, डायालाल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, राजेंद्र मीणा, लक्ष्मण कटारा सहित पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन राजेंद्र वरहात ने किया।
दो मुद्दों पर होती रही चर्चा
>डीईओ सरकार के आदेश से ऊपर: शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला स्तरीय बैठक में डीईओ प्रभुलाल मीणा के स्थानांतरण आदेश के बाद भी रिलीव नहीं होने पर मुद्दा चर्चा में रहा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण पर शिक्षा अधिकारी और जनप्रतिनिधी दबाव डालते हुए रिलीव करा देते है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल मीणा के स्थानांतरण का आदेश आने के बाद भी रिलीव नहीं होने रहे है।
>चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की ली शपथ: बैठक के समाप्ति पर सभी पदाधिकारी, उपशाखा के समस्त सदस्यों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से हमेशा पाकिस्तान को सहयोग दिया जाता है। ऐसे में भारतीय नागरिक होने के लिहाज से चीन के उत्पाद का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
बैठक के मुख्य अतिथि प्रांतीय उपसभाध्यक्ष देवीलाल पाटीदार, अध्यक्षता ऋषिन चौबीसा और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला मंत्री रतन डामोर थे।
महामंत्री राजेंद्र वरहात ने बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई उपशाखा चुनाव की घोषणा हुई। जिसके तहत 6 नवंबर को डूंगरपुर, सागवाड़ा, चिखली के चुनाव होगे। वही 13 नवंबर को आसपुर, गलियाकोट, झौथरी, बिछीवाड़ा और 20 नवंबर को दोवड़ा, सीमलवाड़ा के चुनाव होंगे।
बैठक में अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व करने, मिड-डे-मील एसएमएस के लिए जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाने, मिड-डे-मील राशि एवं कुक कम हेल्पर का मानदेय दीपावली से पूर्व कराने सहित समस्याओं का संकलन कराया गया।
संघ का 20 21 नवंबर को कोटा में प्रस्तावित प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षकों के भाग लेने पर चर्चा की गई।
दीपावली के बोनस की सरकार द्वारा घोषणा करने के बाद ब्लॉक कार्यालय से लापरवाही बरतने पर धरना देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर भानुशंकर मेहता, दिलीपसिंह चौहान, देवीलाल रोत, राजेंद्रसिंह चौहान, नवनीत भट्ट, किशोरसिंह, भारतसिंह राणावत, वासुदेव रोत, उदयसिंह, धीरज टेलर, पोपटलाल कटारा, लक्ष्मणलाल खराडी, कांतिलाल कलासुआ, भरत पाटीदार, डायालाल पाटीदार, प्रभुलाल पाटीदार, राजेंद्र मीणा, लक्ष्मण कटारा सहित पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन राजेंद्र वरहात ने किया।
दो मुद्दों पर होती रही चर्चा
>डीईओ सरकार के आदेश से ऊपर: शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला स्तरीय बैठक में डीईओ प्रभुलाल मीणा के स्थानांतरण आदेश के बाद भी रिलीव नहीं होने पर मुद्दा चर्चा में रहा। शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण पर शिक्षा अधिकारी और जनप्रतिनिधी दबाव डालते हुए रिलीव करा देते है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल मीणा के स्थानांतरण का आदेश आने के बाद भी रिलीव नहीं होने रहे है।
>चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की ली शपथ: बैठक के समाप्ति पर सभी पदाधिकारी, उपशाखा के समस्त सदस्यों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली। उन्होंने कहा कि चीन की ओर से हमेशा पाकिस्तान को सहयोग दिया जाता है। ऐसे में भारतीय नागरिक होने के लिहाज से चीन के उत्पाद का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC