Advertisement

पंचायती राज के डेढ़ लाख शिक्षकों का 640 करोड़ का वेतन और बोनस अटका

प्रदेश में पंचायती राज के पीडी खाते सर्व शिक्षा मद के लगभग 1.50 लाख शिक्षकों की दीवाली फीकी हो सकती है। उदयपुर जिले में पीडी के 4500 सर्वशिक्षा के 4460 शिक्षक पीड़ित है। प्रदेशभर में औसतन 550 करोड़ रुपए इस माह के वेतन और 90 करोड़ रुपए बोनस के अटके हैं।
साथ ही सितम्बर का बजट जारी हाेने के बाद भी कुछ शिक्षकों के पास वेतन नहीं पहुंच पाया है। इसमें एक शिक्षक का औसतन 40 हजार रुपए वेतन और 7 हजार रुपए बोनस बनता है।

विभाग ने इसी माह में 28 अक्टूबर तक पीडी खाते सर्व शिक्षा के मद के शिक्षकों को ऑनलाइन पेमेंट जारी करने के आदेश दिए थे। लेकिन हालात यह बने हुए हैं कि ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ने अब तक शिक्षकों के खातों को ऑनलाइन नहीं किया गया है ही सरकार ने बजट जारी किया। इसी कारण 28 अक्टूबर तक वेतन आना दूर की कोड़ी नजर रही है। इसमें शिक्षाकर्मी पेरा टीचर को बोनस नहीं मिलता है।

राजस्थान पंचायती राज एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि पंचायती राज सचिव, शिक्षा सचिव से मिलकर पीडी सर्वशिक्षा मद के शिक्षकों के वेतन संबंधित परेशानी को दूर करने की मांग काे लेकर मुलाकात की जाएगी। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि हर माह वेतन देरी से जारी होता है।

जानकारों का मानना है कि पीडी और सर्व शिक्षा के शिक्षकों काे वेतन देने की प्रक्रिया लम्बी है, इस कारण उनका ट्रेजरी में बजट आने के 4-5 दिन बाद खाते में ट्रांसफर हो पाता है। पीडी मद के शिक्षकों का सबसे पहले राज्य सरकार बजट जारी कर ट्रेजरी को भेजती है, ट्रेजरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के खाते में ट्रांस्फर करती है, बीईईओ चैक बनाकर बैंक में भेजता है और बैंक से शिक्षकों के खाते में जाते हैं। इसी प्रकार सर्व शिक्षा मद शिक्षकों का सरकार जिला परियोजना समन्वय अधिकारी काे भेजती है, वहां से बीईईओ के खाते में जाते है, बीईईओ बैंक भेजते हैं और वहां से शिक्षक के खाते में आते हैं। लम्बी प्रक्रिया के कारण इन शिक्षकों का वेतन प्रतिमाह 15-20 तारीख तक आता है। इधर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के वेतन ऑनलाइन सिस्टम से समय पर खाते में जाते हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts