Advertisement

RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती : दो विषयों के कई सही सवाल भी किए डिलीट

सीकर.झुंझुनूं आरपीएससी की स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा विवादों में गई है। सामान्य ज्ञान और बायोलॉजी के पेपर में कई सवाल ऐसे हैं,जो सही होने के बाद भी डिलीट कर दिया गया। बायोलॉजी के एक्सपर्ट एसके कॉलेज के व्याख्याता डॉ.चेतन जोशी का कहना है कि 12वीं क्लास,एनसीईआरटी और यूजी की पुस्तकों में इन सवालों के उत्तर होने के बाद भी इन्हें डिलीट कर दिया गया।
सही जवाब का ऑप्शन पेपर में था। आयोग का दावा है कि अभ्यर्थियों को छह अगस्त तक आपत्तियां देने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है।
बायाेलोजी:ये सही सवाल हटाए
1.एंडोप्लाजमिक रेटिकुलम को सर्वप्रथम देखा गया। इसका उत्तर पोर्टर है। यह जवाब ऑप्शन में है। जबकि राजस्थान बोर्ड और स्नातक स्तर की सभी विज्ञान की पुस्तकों में यही जवाब है।
2.कोशिका चक्र की किस प्रावस्था में माइटोकांड्रिया हरितलवक का गुणन होता है?इसका उत्तर जी-2 प्रावस्था है। यूजी की सभी किताबों में है।
3.आहारनाल के किस भाग में सहजीवी सूक्ष्मजीव मिलते हैं?-उत्तर सीकम है। यह एनसीईआरटी किताबों में भी है।
1.साधारण ब्याज से संबंधित प्रश्न पूछा गया।
2.नल टंकी से संबंधित प्रश्न।
3.चूज फ्रॉम ऑप्शन सूटेबल वर्ड।
4.मोक्ष की इच्छा रखने वाला-मुमुक्षु।
{सांसद आदर्श ग्राम योजना की विशेषता है?
विकल्प:2.जनभागीदारीपर संकेंद्रण,4 आधारभूत सुविधा केंद्रित योजना है,5 इसका उद्देश्य गांव का समग्र विकास है,अत:विकल्प 2,4 और 5 सही होंगे,जो आयोग के विकल्पों में नहीं दिया गया है।
{बारदोली सत्याग्रह के कारण-
विकल्प:ए-बढ़ीहुई लागत दरों का विरोध। बी-अकाल राहत कार्यों का अभाव। अभ्यर्थियों का दावा ये दोनों ही विकल्प सही हैं।
{कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की स्थापना के लिए पात्र शैक्षिक खंड-
आयोगका उत्तर-शैक्षिकखंड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता 30 प्रतिशत से कम है। जबकि सही उत्तर होगा शैक्षिक खंड जहां ग्रामीण महिला साक्षरता दर 46.13 प्रतिशत से कम है।
{आरटीई एक्ट 2009 के तहत अध्यापकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह-
अभ्यर्थियोंका दावा-इसप्रश्न का उत्तर होगा फोर्टी फाइव टीचिंग इंक्लूडिंग प्रिपरेशन आवर्स,जबकि आयोग ने 45 टीचिंग प्लस प्रिपरेशन आवर्स को माना है।
{बायोलॉजी में छह सही सवाल किए डिलीट
दैनिक भास्कर ने जब इस मामले में आरपीएससी के अध्यक्ष ललित के.पंवार से बात की तो उन्होंने अपनी संस्था की गलती नहीं मानी। उन्होंने कहा कि आयोग ने सभी पेपरों की आंसर की जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। इसके लिए पर्याप्त समय दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों की आपत्तियां मिलीं,उनका निस्तारण भी कराया जा रहा है। अब जो अभ्यर्थी आपत्ति कर रहे हैं,उनको मेरी सलाह है कि वे अगली परीक्षा की तैयारी शुरू करें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts