Advertisement

NEET की आंसर-की पर स्टूडेंट्स ने उठाए सवाल

अहमदाबाद मिरर | नैशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पर फिर से विवाद हो गया है। सीबीएसई ने इस एग्जाम की जो आंसर-की जारी की है उसमें से पांच जवाबों को स्टूडेंट्स गलत बता रहे हैं। बोर्ड ने आठ अगस्त को एनईईटी-1 और एनईईटी-2 की आंसर-की जारी की थी।
साथ ही स्टूडेंट्स को यह विकल्प दिया था कि आंसर-की से असहमति होने पर वे 10 अगस्त तक शिकायत कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स के अनुसार बोर्ड की ओर से दिए गए एनईईटी-2 के पांच जवाब गलत हैं। इनमें केमिस्ट्री के सवाल नंबर- 67, 79, 146 और 179 हैं। वहीं बायॉलजी का सवाल नंबर- 135 है। एनईईटी-2 का एग्जाम 24 जुलाई को हुआ था। एग्जाम में पेपर के चार सेट थे। स्टूडेंट्स ने सीसी, डीडी और एए सेट में गलतियां पाई हैं।
केमिस्ट्री के दो जवाबों को चुनौती देने वाले स्टूडेंट अनुराग चौबे ने कहा, 'यह हमारे भविष्य का सवाल है। ऐसी गलतियां हमें बहुत महंगी पड़ सकती हैं। मुझे सीसी सेट मिला था। 146 नंबर प्रश्न का आंसर बोर्ड ने गलत बताया है, वहीं 179 नंबर के सवाल में तीसरा और चौथा दोनों ऑप्शन सही हैं। जबकि बोर्ड ने केवल तीसरे ऑप्शन को सही बताया है।'
स्टूडेंट नेत्रा पटेल ने कहा, 'मुझे एए सेट मिला था। मैंने सवाल नंबर 67 और 79 को किताब और टीचर्स से वेरिफाई करने के बाद चैलेंज किया है।' एक अन्य स्टूडेंट मौली मेहता ने कहा, 'मैंने डीडी सेट के बायॉलजी में 135 और केमेस्ट्री में सवाल नंबर 146 को चुनौती दी है। बायॉलजी वाले में बोर्ड ने ऑप्शन नंबर वन को सही बताया है जबकि करेक्ट ऑप्शन चार है।'
स्टूडेंट्स ने हजार रुपये फीस देकर जवाबों को चैलेंज किया है। नीट-2 में निगेटिव मार्किंग है। एक जवाब गलत होने पर स्टूडेंट का एक नंबर कट जाएगा। रिजल्ट 17 अगस्त को आने की उम्मीद है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts