Advertisement

वनरक्षक भर्तियों में विवादों से अटके हैं रिजल्ट, भर्ती कर दी गई थी निरस्त

उदयपुर। वन विभाग की वन रक्षक भर्तियों में एक के बाद एक कुछ न कुछ विवाद आ रहा है। उत्तर मंडल के वनपाल की भर्तियां निरस्त हो गईं, वहीं उदयपुर मंडल के दस पद कोर्ट के आदेशों के इंतजार में रिजर्व हैं। इधर, हर मंडल में आ रहे विवाद के चलते वन्यजीव मंडल ने तो 35 पदों का रिजल्ट ही घोषित नहीं किया है।

91 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
उदयपुर मंडल (दक्षिण) के वनरक्षकों के 91 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें 81 पदों पर तो भर्ती कर ली गई, लेकिन 10 पदों की भर्ती कोर्ट स्टे के चलते अटक गई। भर्ती में स्थानीय टीएसपी होने की शर्त लागू थी। इसमें 7 अभ्यर्थी ऐसे थे जो दूसरे जिले के थे। इन सात अभ्यर्थियों ने लिखित और फिजिकल परीक्षा पास की। इंटरव्यू से पहले दस्तावेज देखे गए तो ये सात अभ्यर्थी बाहर के जिले के टीएसपी थे। इस पर इन्हें इंटरव्यू में कॉल नहीं किया गया। इस पर ये सातों अभ्यर्थियों ने कोर्ट की शरण ली। इधर, तीन महिला अभ्यर्थी फिजिकल के दौरान चेस्ट नाप में आउट हो गई थीं, इन्हें भी इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं किया। इन तीनों अभ्यर्थियों ने कोर्ट से चेस्ट नाप में रिलीफ देने की मांग कर याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश पर दस पद रिजर्व रखे गए हैं। कोर्ट के आदेश इन अभ्यर्थियों के पक्ष में होते हैं तो इनकी भर्ती हो सकती है और पक्ष में नहीं होने पर वेटिंग में चल रहे अभ्यर्थियों को लिया जाएगा। डीएफओ हरिणी वी ने बताया कि कोर्ट के अंतरिम आदेशों की पालना में चयन समिति ने दस पद रिजर्व रखे हैं। कोर्ट के आदेशों के अनुसार ही अग्रिम कार्यवाही होगी।
उदयपुर वन्यजीव मंडल
उदयपुर वन्यजीव मंडल में वनरक्षक के 35 पदों का परिणाम घोषित होने के बाद अपॉइंटमेंट नहीं दिए गए हैै। 2013 में जारी अधिसूचना पर कुछ लोगों ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। मई 2016 में अधिसूचना निरस्त हो गई। अब टीएसपी में आरक्षण के नए प्रावधानों से संबंधित विभाग से अग्रिम आदेश नहीं मिलने पर वन्यजीव मंडल उदयपुर में वनरक्षक पदों के परिणाम घोषित होने के बावजूद अपॉइंटमेंट रोक दिए हैं। सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि मुख्यालय को इस संबंध में पत्र भेजकर दिशा-निर्देश मांगे हैं। पुराने नियमों के अनुसार रिजल्ट घोषित किया था। संशोधित नियमों के अनुसार परिणाम घोषित करेंगे तो उसमें पूर्व से कुछ परिवर्तन आएगा। इस कारण से नियुक्तियां रोकी हैं। इस संबंध में मंत्री जी से भी बात हुई है। दिशानिर्देश प्राप्त होते ही जल्द ही नियुक्तियां दी जाएंगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts