Advertisement

विश्वविद्यालयों में भर्ती के लिए बनेगा रिक्रूटमेंट कैलेंडर

एजुकेशन रिपोर्टर.जयपुर| सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक पदों की भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट कैलेंडर तैयार किए जाएंगे। इन कैलेंडरों में विज्ञापन जारी होने की तिथि से लेकर उनके पदभार ग्रहण करने की तिथियां निर्धारित की जाएगी। सभी विश्वविद्यालय मूक-बधिर बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही छात्रों के प्लेसमेंट की गारंटी विश्वविद्यालयों की रहेगी।
इसके लिए यूनिवर्सिटीज को अपनी पॉलिसी घोषित करनी होगी। राजभवन में गुरुवार को विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की समन्वय समिति की बैठक में ये निर्णय हुआ। राज्यपाल कल्याण सिंह ने इस बैठक में कुलपतियों से स्पष्ट दो टूक कहा कि ये भर्तियां पूरी ईमानदारी से होनी चाहिए। भर्ती के दौरान ऐसा पारदर्शी सिस्टम डवलप करें कि भर्ती पर कोई सवाल ही नहीं उठ सके।
उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने इस बैठक में राज्यपाल की अध्यक्षता में कई प्रस्ताव रखे,जिसे राज्यपाल ने तुरंत अप्रूवल देते हुए लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय हुए कि सभी विश्वविद्यालयों में सोलार प्लांट लगाया जाए ताकि विश्वविद्यालय बिजली के क्षेत्र में काफी हद तक आत्मनिर्भर बने। सभी विश्वविद्यालयों के परिसरों में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाने मूक-बधिर बच्चों को विश्वविद्यालय निशुल्क शिक्षा प्रदान करने और सभी राज्य के विश्वविद्यालयों के परिसरों में 30 नवम्बर तक हर समय फहरे रहने वाले राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाए। विश्वविद्यालय अपने कुलगीत भी 30 नवम्बर तक तैयार करे तथा शोधपीठों की स्थापना भी इस तिथि तक हो। बैठक में कल्याण सिंह ने कुलपतियों को परिसरों में साप्ताहिक राउण्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में इंटीग्रेटेड हायर एजूकेशन पोर्टल और पुस्तकालयों के डिजिटलीकरण पर प्रस्तुतीकरण भी दिए गए। बैठक में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का राजस्थान के विलय की प्रगति की समीक्षा भी हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ,सीएस,कई विभागों के प्रमुख सहित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे। समिति की अगली बैठक 21 फरवरी,2017 को होगी।
पेंशन के मुद्दे पर समितियों का गठन
बैठकमें राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में पेंशन मामलों के निस्तारण के लिए उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया। इसमें वित्त के प्रमुख सचिव पीएस मेहरा सहित राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एनपी कौशिक,स्वामी केशवानंद राजस्थान बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बी.आर.छीपा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति आर.पी.सिंह सदस्य होंगे। उधर तकनीकी,कृषि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों वाले विश्वविद्यालयों में ओवर टाईम की राशि के मामले में रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए भी एक उपसमिति का गठन किया गया। दोनों समितियां 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी।
ये निर्णयों भी.....
-विश्वविद्यालयों का प्लेसमेंट दिलवाने का दायित्व रहेगा और प्लेसमेंट पॉलिसी बनानी होगी।
-परिसरों में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगाई जाएगी।
-30 नवम्बर तक विश्वविद्यालय परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज,कुलगीत शोधपीठ होगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts