Advertisement

प्रदेश में 8500 सैकंड ग्रेड शिक्षक बने लेक्चरर

बीकानेर/राज्य की उच्च माध्यमिक स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी अब नहीं रहेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2016-17 की डीपीसी में 8458 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को प्रमोट कर लेक्चरर बनाया गया है।
शुक्रवार को अजमेर में आरपीएससी सदस्य के.आर.बगड़िया की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नत समिति की बैठक हुई। जिसमें इन शिक्षकों का व्याख्याता पदों पर चयन किया गया है। विभाग में व्याख्याताओं के सभी विषयों के लगभग 10220 पर डीपीसी के खाली है। लेकिन डीपीसी में 8458 सैकंड ग्रेड शिक्षक चयनित हुए है। अनेक विषयों में पांच साल अनुभवन वाले सैकंड ग्रेड टीचर ही नहीं मिले हैं। जिन विषयों में शिक्षक उपलब्ध थे उन विषयों के लिए कुल पदों की संख्या के बराबर रिव्यू एंड रिविजन सूची का अनुमोदन भी किया गया है। वहीं हैड मास्टर और प्रिंसिपल की रिव्यू डीपीसी भी की गई है।
डीपीसी की इस बैठक में संयुक्त शासन सचिव इंद्र सिंह राव, सदस्य सचिव माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी.एल.स्वर्णकार आदि शामिल हुए। संयुक्त निदेशक कार्मिक विजय शंकर आचार्य ने बताया कि आरपीएससी की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इन प्रमोट व्याख्याताओं को पदस्थापन दिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts