Advertisement

शेखावाटी के इस जिले में होगी 200 शिक्षकों की भर्ती, यह रहेगी प्रक्रिया

चूरू. बेरोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी। इसको लेकर विभाग ने कवायद को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 15 हजार शिक्षक भर्ती के पद के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।


चूरू में इसके तहत 200 तृतीय श्रेणी शिक्षकों को लगाया जाएगा। इससे स्कूलों में चल रही कमी दूर होगी। विद्यार्थियों को भी इसका फायदा मिलेगा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान ने प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल के लिए 7500-7500 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है।

इस भर्ती में रीट परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 11 जुलाई से शुरू होगी। डीईओ प्रारंभिक ने बताया कि निदेशालय स्तर पर प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

ऐसे मिलेंगे रीट के सर्टिफिकेट
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीशप्रसाद शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों ने रीट के आवेदन भरते समय जिले को प्राथमिकता दी थी। अभ्यर्थियों ने सबसे पहले जिस जिले को चुना था। रीट का प्रमाण पत्र उस जिला मुख्यालय के सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल में मिलेगा।


शहर में नहीं आ सकेंगे प्रबोधक
चूरू.प्रारंभिक शिक्षा विभाग में स्टाफिंग पैटर्न के तहत की जा रही काउंसलिंग में प्रबोधक के शहर में आने का सपना चूर हो गया है। इस संबंध में निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन प्रबोधकों को जहां वे कार्यरत हैं,उसके पास के ही गांव में लगाया जाएगा। जिले में अधिशेष 144 प्रबोधकों की काउंसलिंग की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जगदीशप्रसाद शर्मा ने बताया कि अब अधिशेष शारीरिक शिक्षकों को भी अपनी जगह छोडऩी पड़ेगी। इनकी काउंसलिंग 16 जुलाई को की जाएगी।  काउंसलिंग डाइट परिसर में होगी। इसमें 807 अधिशेष शिक्षकों को खाली 1882 जगहों में से लगाया जाएगा।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह आठ से दस बजे तक होगा। सुबह दस से साढ़े दस बजे तक जरूरी परिवेदना का निस्तारण किया जाएगा। तत्पश्चात काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले शिक्षकों/ कार्मिकों को फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा।

काउंसलिंग कार्यक्रम

09 जुलाई: तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय विषय सामान्य

11 जुलाई: तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय विषय  गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी

12 जुलाई: तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय विषय हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, अन्य तृतीय भाषा (उर्दू,पंजाबी, गुजराती, सिंधी) की काउंसलिंग की जाएगी।

13 जुलाई: काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे समस्त शिक्षक, संविदाकार्मिकों को अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा।
शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की मांग

छापर. शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बीदासर बीईओ सुखदेवाराम प्रजापत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि माध्यमिक शिक्षा के सेटअप परिवर्तन के 14 अध्यापकों को कार्यमुक्त किया जाए।


इस मौके पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष तिलोकचंद किलका, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल कुल्हरि, तहसील मंत्री नागरमल वर्मा मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts