Advertisement

भरतपुर में जांच दल ने खंगाला रिकॉर्ड, अब अलवर में करेगा जांच

भरतपुर. शिक्षा विभाग की ओर से हाल में की गई काउंसलिंग में अनियमितत्ताओं को लेकर हुई शिकायत के बाद बीकानेर से गठित जांच दल ने गुरुवार को भरतपुर पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाले। साथ ही शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए लिखित शिकायत ली।

पिछले माह के अंतिम पखवाड़े तथा इस माह के शुरुआत में विभिन्न विषयों की हुई काउंसलिंग में अनियमित्ताएं होने के मामले में बीकानेर से चार सदस्यीय जांच दल भरतपुर पहुंचा। जांच दल सुबह करीब 9.30 बजे डीईओ माध्यमिक कार्यालय पहुंचने के बाद काउंसलिंग से जुड़े रिकॉर्ड को खंंगालता रहा। इस दौरान दल ने तारीखवार हुई काउंसंिलंग के बारे में जानकारी ली। साथ ही काउंसलिंग के दौरान उपस्थित और अनुपस्थित रहने वाले लोगों की सूची भी देखी। जांच दल के सदस्य डीईओ कार्यालय में पूरे दिन जांच करते हुए स्थानीय स्तर पर काउंसलिंग के दौरान अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।


जांच दल के सदस्यों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को लेकर शिकायत करने वाले दो-तीन लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर अपना पक्ष रखा है। इसके बाद जांच दल के सदस्यों ने डीईओ माध्यमिक को सम्बंधित प्रकरणों पर अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। दल के सदस्यों ने बताया कि डीईओ की ओर से मिलने वाले जवाब के बाद दल अपनी रिपोर्ट निदेशक को सौंपेगा।
जांच दल में दो उपनिदेशक स्तर के अधिकारी शिवचरण मीणा, मधुसुदन तथा दो डीईओ स्तर के अधिकारी हनुमान सिंह तथा कुम्हेर सिंह डागुर शामिल हैं। गौरतलब है काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अलवर, सवाईमाधोपुर तथा भरतपुर में अनियमित्ताएं सम्बंधी शिकायत की गई थी। दल भरतपुर में जांच करने के बाद अलवर जाएगा।
शिक्षक संगठनों ने रखा अपना पक्ष

जांच करने के लिए आए दल के समक्ष राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निल भारद्वाज ने स्टॉफिंग पैटर्न सेटअप परिवर्तन में काउंसलिंग के दौरान हुई अनियमित्ता पर अपना पक्ष रखा।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सेटअप परिवर्तन में शिक्षकों से जबरन विकल्प पत्र लिए गए हैं। वरिष्ठता सूची का प्रकाशन 20 मई को इंटरनेट पर किया गया तथा रिक्त पदों की सूचना भी अंतिम समय में प्रकाशित की गई। उन्होंने मामले में जांच कर न्याय देने की मांग की। इसी प्रकार अन्य शिक्षक संगठनों ने भी दल के समक्ष अपना पक्ष रखा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts