Advertisement

29 को निकलेगी लिस्ट,अधिशेष सीनियर टीचर हटेंगे

माध्यमिकशिक्षा विभाग द्वारा जिन 77 शिक्षकों की सूची निदेशालय को मार्गदर्शन के लिए भेजी गई थी। अभी तक वो निस्तारित नहीं हो पाई है। संभावना है कि यह सोमवार तक जाएगी। इसके तहत इनको पोस्टिंग मिलने के आसार हैं।
काउंसलिंगके बाद होगी डीपीसी
अभी तक माध्यमिक शिक्षा विभाग की काउंसलिंग का कार्यक्रम पूरा भी नहीं हुआ है कि राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग की काउंसलिंग का शेड्यूल दे दिया है। इसके बाद सैकंड ग्रेड के लिए डीपीसी होगी और इसके बाद डीपीसी में चयनित शिक्षकों को पोस्टिंग देने का कार्य होगा। यानी आने वाला सत्र भी डीपीसी, पोस्टिंग और स्थानांतरण में उलझा रहेगा।

पातेयवेतन शिक्षकों का धरना जारी

पातेयवेतन प्रधानाध्यापक वरिष्ठ अध्यापक 2009 संघर्ष समिति का धरना शनिवार को तेरहवें दिन भी जारी रहा। समिति के संयोजक नारायण सिंह तोलेसर ने कहा कि 25 जून 1975 के दिन देश में आपातकाल कानून लगा था और उन्हें आज भी ऐसा ही महसूस हो रहा है। शिक्षक नेता रामाकिशन खन्ना ने कहा कि सरकार ने पातेय वेतन हैडमास्टरों का सेटअप परिवर्तन यथावत रखा, लेकिन वरिष्ठ अध्यापकों को इधर-उधर करके उनमें फूट डालने की कोशिश की जा रही है। धरने पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष पूनमचंद व्यास, पंचायतराज संघ के भंवराराम जाखड़, घनश्याम नवल, अखेसिंह राजपुरोहित, किशनसिंह इंदा, रामचंद्र तंवर, धन्नाराम उदावत, वीरेंद्रसिंह चारण, प्रतापसिंह राठौड़, पप्पाराम आदि ने विचार रखे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts