भास्कर संवाददाता|चूरू जिले के 1288 शिक्षकों का काउंसलिंग से मनचाही पोस्टिंग मिल गई। जिला शिक्षा अधिकारी(मा)कार्यालय की ओर से दो चरणों में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षकों की प्रथम द्वितीय लेवल की काउंसलिंग सोमवार को पूरी हो गई। पूरी काउंसलिंग में 137 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
डीईओ(मा)महावीरसिंह पूनिया ने बताया कि सोमवार को अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग में 187 में से 2 अनुपस्थित थे। 185 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया। इससे पहले सामाजिक विज्ञान में 239 में से 226 का पदस्थापन किया गया। इस विषय के 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह हिंदी में 175 में से 171 को पोस्टिंग,विज्ञान-गणित में 77 में से 76 को,संस्कृत में 43 में से 42 को पोस्टिंग दी गई। विज्ञान संस्कृत में 1-1 हिंदी में 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पूर्व में हुई प्रथम लेवल की काउंसलिंग में 704 में से 116 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम लेवल के 588 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया। सोमवार को काउंसलिंग में सहायक निदेशक सरिता आत्रेय,एडीईओ सांवरमल गहनोलिया,एडीईओ महेंद्रसिंह परिहार,विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी रामावतार पांडेय सहित अनेक विभागीय अधिकारी,प्रधानाध्यापक आदि जुटे रहे।
अनुपस्थितशिक्षकों की 8 जून को काउंसलिंग
डीईओने बताया कि पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे 137 अभ्यर्थियों को विभाग ने एक मौका और देना का निर्णय लिया है। इसके लिए उनकी काउंसलिंग 8 जून को रखी गई है,सूची 7 जून को डीईओ कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
डीईओ(मा)महावीरसिंह पूनिया ने बताया कि सोमवार को अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग में 187 में से 2 अनुपस्थित थे। 185 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया गया। इससे पहले सामाजिक विज्ञान में 239 में से 226 का पदस्थापन किया गया। इस विषय के 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। इसी तरह हिंदी में 175 में से 171 को पोस्टिंग,विज्ञान-गणित में 77 में से 76 को,संस्कृत में 43 में से 42 को पोस्टिंग दी गई। विज्ञान संस्कृत में 1-1 हिंदी में 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह पूर्व में हुई प्रथम लेवल की काउंसलिंग में 704 में से 116 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम लेवल के 588 शिक्षकों का पदस्थापन किया गया। सोमवार को काउंसलिंग में सहायक निदेशक सरिता आत्रेय,एडीईओ सांवरमल गहनोलिया,एडीईओ महेंद्रसिंह परिहार,विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी रामावतार पांडेय सहित अनेक विभागीय अधिकारी,प्रधानाध्यापक आदि जुटे रहे।
अनुपस्थितशिक्षकों की 8 जून को काउंसलिंग
डीईओने बताया कि पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे 137 अभ्यर्थियों को विभाग ने एक मौका और देना का निर्णय लिया है। इसके लिए उनकी काउंसलिंग 8 जून को रखी गई है,सूची 7 जून को डीईओ कार्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC