Advertisement

फिर भी काउंसलिंग से रह गए 101 शिक्षक

भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं सैटअपपरिवर्तन में 101 शिक्षक काउंसलिंग से वंचित रह गए। विषयवार काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। विभाग ने अब ऐसे शिक्षकों को एक और मौका दिया है। वंचित शिक्षकों के लिए आठ जून को सूचना केंद्र में काउंसलिंग कराई जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इजहार अहमद ने बताया कि सैटअप परिवर्तन के तहत जिले में पांच विषयों के 927 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी।

एक दिन में एक विषय के शिक्षकों को बुलाकर काउंसलिंग की गई। विषयवार काउंसलिंग में 826 शिक्षक ही शामिल हुए। इन्हें प्राथमिकता क्रम के अनुसार स्कूलों में पोस्टिंग दे दी गई।

पांच विषयों के एसटीसी एवं बीएड धारी शिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षकों का पद स्थापन कर दिया गया है। डीईओ ने संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित शिक्षक की काउंसलिंग आदेश के अनुसार अविलंब कार्य मुक्ति एवं कार्य ग्रहण कराएं। इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित संस्था प्रधान पर कार्यवाही की जाएगी।

सैटअप परिवर्तन में 28 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं दो जमादार को भी पद स्थापित किया गया है। डीईओ ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा में अधिशेष चल रहे 28 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दो जमादारों को माध्यमिक शिक्षा के सैटअप में लगाया गया है। आदेश के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को राउमावि झटावा खुर्द, बनगोठड़ी, देवगांव नूआं, नवलगढ़, डाबड़ी धीरसिंह, तोगडा कलां, बालिका मांडासी, खुड़ौत, चुड़ैला, किठाना, पचेरी बड़ी, सुलताना, नयासर, कलगांव, रामावि सांगासी, लांबी सहड़, वार्ड दो पिलानी, गिरावड़ी, मोरवा, बबाई, लालोड़ा, इस्लामपुर, चुड़ैला, हेतमसर, कोट, सोटवारा बालिका चिराना में लगाया गया है। इसी प्रकार दो जमादारों का भीमसर हरड़िया स्कूल में पद स्थापन किया गया है।

शिक्षा विभाग को प्रताप जयंती के बारे में शायद जानकारी नहीं थी। ये ही कारण रहा कि पहले वंचितों की काउंसलिंग के लिए सात जून निर्धारित कर दी गई थी। बाद में प्रताप जयंती के अवकाश का पता चला तो संशोधन कर काउंसलिंग आठ जून की तय की गई। सूचना मिलने के कारण मंगलवार को कई शिक्षक सूचना केंद्र के इर्द-गिर्द भटकते रहे। शिक्षा विभाग (ग्रुप-2) के शासन उप सचिव कमलेश आबूसरिया ने 31 मई को सैट अप की काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत तीन से छह जून तक विषयवार शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी। आदेश के मुताबिक सात जून को वंचित शिक्षकों को काउंसलिंग कराई जानी थी। बाद में अवकाश का पता चला तो काउंसलिंग की तिथि बढ़ाकर आठ जून की गई।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts