अलवर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों का समय शिक्षकों को परेशान करने के लिए बढ़ाया है। इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सरकार नियमों को ताक में रखकर शिक्षकों के तबादले कर रही है जिससे कर्मचारियों में रोष है।
शिक्षा विभाग की ओर से पंचायती राज शिक्षकों का वरिष्ठता के आधार पर प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन किया जा रहा है जो विधि व न्याय संगत नहीं है। एेसे में शिक्षकों से विकल्प मांग कर पूर्व की तरह ही सेटअप परिवर्तन किया जाए। इस समय सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति नकारात्मक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव तथा जिला मंत्री दुर्गाप्रसाद ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की। यहां कर्मचारियों ने कई घंटे तक धरना दिया और बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षा विभाग की ओर से पंचायती राज शिक्षकों का वरिष्ठता के आधार पर प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन किया जा रहा है जो विधि व न्याय संगत नहीं है। एेसे में शिक्षकों से विकल्प मांग कर पूर्व की तरह ही सेटअप परिवर्तन किया जाए। इस समय सरकार का रवैया शिक्षकों के प्रति नकारात्मक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव तथा जिला मंत्री दुर्गाप्रसाद ने भी सरकार की नीतियों की आलोचना की। यहां कर्मचारियों ने कई घंटे तक धरना दिया और बाद में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।