हेमन्त उज्जवल/बीकानेर प्रदेश में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की 384 सरकारी स्कूलें एकीकरण से मुक्त कर फिर से पूर्ववर्ती भवन में संचालित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पूर्व में इनका एकीकरण के तहत निकटवर्ती माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में विलय कर दिया गया था। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि एकीकरण योजना से पृथक किए इन विद्यालयों में प्रति विद्यालय विद्यार्थी संख्या 30 से अधिक हैं।
इसके अलावा जिस स्कूल में इनको विलय किया गया था, वहां से दूरी अधिक होने व कक्षा कक्ष कम पडऩा भी कारण रहा।
गत साल प्रदेश की 15058 सरकारी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों को निकटवर्ती माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में विलय किया गया था।
किस जिले में कितनी स्कूलें
अजमेर-पांच, टौंक-छह, नागौर-दो, भीलवाड़ा-42, जयपुर-17, अलवर-14, सीकर-दो, दौसा-19, भरतपुर-20, करौली-13, सवाईमाधोपुर-13, धौलपुर-20, पाली-20, जालौर-चार, जोधपुर-सात, सिरोही-नौ तथा बाड़मेर-पांच, कोटा-12, झालावाड़-10, बूंदी-02, बारां-13, उदयपुर-30, राजसमंद-03, चितौडग़ढ़-05, प्रतापगढ़-08, डूंगरपुर- सात, बांसवाड़ा-37, बीकानेर-17, श्रीगंगानगर-पांच, हनुमानगढ़-आठ, झुंझुंनूं-तीन, चूरू-एक तथा जैसलमेर-तीन।
