दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना से बाड़मेर जिले की 364 उच्च प्राथमिक स्कूलों
को विद्युतीकरण से जोड़ा जाएगा। ये स्कूलें सालों से विद्युतीकरण वंचित थी।
सर्व शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर अब मॉनिटरिंग कमेटी ने मुहर लगा दी है,
जिसके बाद अब जिले की इन स्कूलों में पहली बार बिजली आएगी।
Important Posts
Advertisement
शिक्षा विभाग की गाइडलाइन; अब तीन दुकानों पर रखनी होगी एक स्कूल की यूनिफाॅर्म
शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में यह स्पष्ट
किया गया है कि स्कूलों की ड्रेस पांच साल से पहले नहीं बदली जाएगी। इससे
अभिभावकों को यह राहत मिलेगी कि एक बार ड्रेस खरीदने के बाद वह पांच साल तक
ड्रेस के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। इसके साथ किसी भी सामग्री पर स्कूल या
संस्था का नाम अंकित करके नहीं बेचा जाएगा।
कर्मचारी की बर्खास्तगी के आदेश पर रोक लगाई
जोधपुर|राजस्थानहाईकोर्ट की न्यायाधीश निर्मलजीत कौर ने शिक्षा विभाग में
अनुकम्पा पर नियुक्त एक कर्मचारी को पारिवारिक मुकदमा लंबित होने के कारण
सेवा से बर्खास्त करने के आदेश पर रोक लगा दी है।
25 हजार की जगह दे रहे नौ हजार रुपए तनख्वाह, कोर्ट पहुंची लेडी वार्डन, शिक्षा सचिव तलब
कस्तूरबागांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कार्यरत टीचर कम वार्डन को हर
महीने 25 हजार रुपए तनख्वाह पेटे मिलने चाहिए और केंद्र सरकार उसी हिसाब से
बजट भी भेज रही है, लेकिन राज्य सरकार महज नौ हजार देकर काम चला रही है।
शिक्षा विभाग हर साल खर्च कर रहा 5 करोड़, फिर भी 6300 बच्चे स्कूलों से दूर
6से 14 वर्ष के बच्चे - 2053
6 से 10 वर्ष के बच्चे - 1397
11 से 14 वर्ष के बच्चे - 657
ये आंकड़े विभागीय है।
हकीकत में बाल श्रम से जुड़ी संस्थानों के मुताबिक 6300 से अधिक बच्चे है।
6 से 10 वर्ष के बच्चे - 1397
11 से 14 वर्ष के बच्चे - 657
ये आंकड़े विभागीय है।
हकीकत में बाल श्रम से जुड़ी संस्थानों के मुताबिक 6300 से अधिक बच्चे है।
अलवर में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन स्कूलों के संचालकों में मचा हड़कम्प
अलवर. निजी स्कूलों में
मनमानी फीस वसूलने सहित अन्य अनियमिताओं को लेकर प्रशासन गम्भीर हो गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से गठित 6 टीमों ने शहर के 6 प्रतिष्ठित निजी स्कूलों
की सघनता से जांच की। जिसमें इन स्कूलों की फीस, किताबों और अन्य शिक्षण
सामग्री के बारे में जानकारी ली।
20 बच्चों को 8वीं की परीक्षा नहीं दिलवाई, बीईईओ को जांच के आदेश
कोटा | रामगंजमंडीस्थित बैथल पब्लिक स्कूल संचालक द्वारा कक्षा आठवीं बोर्ड
की परीक्षा नहीं दिलवाने की शिकायत पर शिक्षा विभाग प्राथमिक की ओर से
जांच के आदेश दिए हैं।
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती
ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती की तैयारी के लिए राजस्थान समसामयिकी के महत्वपूर्ण सवाल यहां दिए जा रहे हैं।
प्राइवेट स्कूलों की जांच करने पहुंचे शिक्षा विभागीय अधिकारी
अलवर. अलवर
जिले में प्राइवेट स्कूलों की ओर से की जा रही अनियमितताओं की शिक्षा
विभाग ने उच्च स्तरीय जांच तेज कर दी है। शिक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को
कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर उनकी जांच की।
Don't Miss , Must Read : हम शिक्षक ही क्यों रहें पीछे? व्यंग्य राही की कलम से
व्यंग्य राही की कलम से आइए
हाथ मिलाइए। हम अपने दोनों हाथों की अंगुलियों में अंटी लगाकर सामूहिक
प्रण लेते हैं कि जितनी जल्दी हो सकेगा उतनी ही शीघ्रता से इस देश को डुबो
कर छोड़ेंगे।
जल्द ही दिख सकते हैं प्रदेश के टीचर्स एक समान ड्रेस कोड में
जयपुर। प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाओं की
तरह ही अब सरकारी टीचर भी एक समान ड्रेस में नजर आएंगे। शिक्षा विभाग ऐसा
ही कुछ लागू करने की सोच रहा है।
टीचर भर्ती: यहां है 4326 पदों पर शिक्षकों की आवश्यकता, जल्दी करें अप्लाई
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने टीचर पदों पर उम्मीवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है। टीएसपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती की जाएगी और इन पदों के लिए 4362 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय 25 को देगा धरना
शहर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बिजली स्पलाई बंद रहेगी
डूंगरपुर। राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राष्ट्रीय स्तर पर अपने संबद्ध संगठन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 25 अप्रैल को देश भर के समस्त विकास खंडों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
डूंगरपुर। राजस्थानशिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राष्ट्रीय स्तर पर अपने संबद्ध संगठन अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 25 अप्रैल को देश भर के समस्त विकास खंडों पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा।
शिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान हो
राजस्थानशिक्षक संघ युवा जैसलमेर ने जिलाध्यक्ष रावलसिंह बडोड़ा गांव के
नेतृत्व में 3 सूत्री मांगों के लिए उपखंड अधिकारी जैसलमेर को ज्ञापन
सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने 2012 भर्ती के संशोधित परिणाम में वरीयता
सूची से बाहर हुए शिक्षकों के अविलंब स्थायीकरण, 2015 में नियुक्त शिक्षकों
के अविलंब स्थायीकरण और 2012 के शिक्षकों के बकाया एरियर का जल्दी भुगतान
करने की मांग की गई हैं।
कामां में शिक्षकों ने की वेतन नियमितीकरण की मांग
कामां | वर्ष2015 में नियुक्त अध्यापकों का परिवीक्षाकाल पूर्ण होने पर
उनके वेतन नियमितीकरण की मांग संगठन मंत्री राकेश खंडेलवाल ने की। उन्होंने
बताया कि मार्च 2017 का वेतन मिलने से पूर्व इनका वेतन नियमितीकरण किया
जाए ताकि इनकी राज्य बीमा की कटौती प्रारंभ हो सके। अन्यथा इनका 1 वर्ष का
नुकसान होगा जो अनुचित है। ें
शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सेमिनार
झुंझुनूं. शहर के रोड नंबर एक पर नगर परिषद के सामने गुरुकृपा कॉम्पलेक्स
में संचालित ज्ञानमंदिर क्लासेज में 26 अप्रैल एक मई को होने वाली सैकंड
ग्रेड शिक्षक भर्ती के प्रथम पेपर की परीक्षा के लिए रिफ्रेशमेंट बैच
सेमिनार का आयोजन किया गया।
तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तीन सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ युवा ब्लॉक सांकड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को
ज्ञापन सौंपकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 की तीन सूत्रीय मांगों के
संबंध में।
विवाहित अध्यापक से शादी करना चाहती थी शिक्षिका, वह राजी नहीं था इसलिए कर दी हत्या
भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा/बनेड़ा आरजिया की पहाड़ियों में रविवार शाम मिली लाश का राज खुल गया है। शव
निजी स्कूल की शिक्षिका का था। वह साथी विवाहित शिक्षक पर शादी करने का
दबाव डाल रही थी। शिक्षक ने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी पत्थरों से कुचलकर
हत्या ही कर दी।
6.40 लाख शिक्षक बनने के पात्र नहीं, 15 हजार पदों पर भर्ती अटकी
प्रदेशमें करीब 6.40 लाख बीएड और बीएसटीसी डिग्रीधारी ऐसे हैं जिनके पास
शिक्षक बनने की पात्रता नहीं है। इस कारण सरकार 15 हजार पदों पर तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रही है। सरकार ने
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए नवंबर 2015 में आवेदन लिए
थे, इसके बाद डेढ़ साल से बेरोजगार रीट के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।
16 स्कूलों के निरीक्षण में 3 बंद मिले, 16 शिक्षक थे अनुपस्थित
ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पिपराली, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा
अधिकारी ने सोमवार को 16 राजकीय प्राथमिक उप्रावि का निरीक्षण किया।ब्लॉक
प्राशि अधिकारी सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुबह 8.30
बजे तक शहर के राप्रावि मोहल्ला व्यापारियान, राप्रावि वाल्मिकी मोहल्ला
राउप्रावि संस्कृत बंद पाए गए।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा