Advertisement

प्राइवेट स्कूलों की जांच करने पहुंचे शिक्षा विभागीय अधिकारी

अलवर. अलवर जिले में प्राइवेट स्कूलों की ओर से की जा रही अनियमितताओं की शिक्षा विभाग ने उच्च स्तरीय जांच तेज कर दी है। शिक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को कई स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर उनकी जांच की।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय की ओर से दो टीमों ने अलवर शहर के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस आकस्मिक निरीक्षण में प्राइवेट स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

कई स्कूलों के खिलाफ आज जारी होंगे नोटिस
इस आकस्मिक निरीक्षण में प्राइवेट स्कूलों में बढ़ाई गई फीस, किताबों, नोट बुक और अन्य शिक्षण सामग्री के बारे में जानकारी ली। इन टीमों ने स्कूलों की कक्षाओं में जाकर बच्चों से जानकारी ली और उनसे किताबों और नोटबुक के बारे में पूछा।



मनमानी से बढ़ाई फीस और एक ही दुकान से खरीदों किताबें
इस टीम ने पाया कि इन प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने के मामले में विद्यालयों में अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंधन की समिति का गठन नहीं किया गया। शिक्षा विभााग के निर्देशानुसार सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण समिति का गठन होना आवश्यक है। बिना समिति की सहमति से प्राइवेट स्कूलों ने अपने स्तर पर ही फीस में बढ़ोतरी कर दी।


इन स्कूलों में स्मार्ट किड्स व ज्ञानदान सहित कई स्कूल थे। इस कार्रवाई से प्राइवेट स्कूल में हडकम्प  मच गया। हम आपको बता दे कि पत्रिका टीवी ने प्रदेश सहित अलवर जिले में प्राइवेट स्कूलों की ओर से की जा  रही फीस और किताबों में की जा रही मनमानी को लेकर प्रमुखता से प्रसारित किया था।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts