Advertisement

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक:11 सुत्रीय मांगों पर की चर्चा, बोले-ट्रांसफर खोले और बीएलओ के काम से मुक्त करें सरकार

 राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा नोखा और पांचू की संयुक्त बैठक चाचा नेहरू उच्च माध्यमिक स्कूल में हुई। बैठक जगदीश मंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर लंबे समय से बंद कर रखे है।

शिक्षकों को बीएलओ समेत अनेक गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाया हुआ है, शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर नहीं करने, स्टाफिंग पैटर्न की प्रक्रिया को माध्यमिक शिक्षा में लागू नहीं करने, शिक्षकों की डीपीसी करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर संगठन आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं किया है जिससे शिक्षकों में आक्रोश है।

मंडल संयुक्त मंत्री ओम प्रकाश रोड़ा ने कहा कि संगठन शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। जिला अध्यक्ष मोहन लाल भादू ने नए सत्र में शिक्षकों को अधिकाधिक सदस्य बनाने और संगठन द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत वृक्ष मित्र कार्यक्रम में अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए कहा। जिला संगठन मंत्री लेख राम गोदारा ने कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्व का निर्वाह पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते हुए विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन करना है।

इस अवसर पर उप शाखा पांचू अध्यक्ष विक्रम थाकन, नोखा मंत्री रामलाल सियाग, पांचू मंत्री अलसी राम विश्नोई, मोहनलाल सींवर, चंपालाल सारण, कोषाध्यक्ष हरीकृष्ण शर्मा, दामोदर पारीक, नेमीचंद गहलोत, हीरालाल ढाल, रेवन्तराम खाती, पूर्णाराम भाम्भू, पूर्णाराम सींवर, गजानंद छिम्पा, तिलोक शर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Sponsor

Photography

Popular Posts