Advertisement

राजस्थान का यह सरकारी शिक्षक अपनी पूरी सैलरी इस अनोखे कार्य में करता है खर्च

 धौलपुर. राजस्थान में एक सरकारी युवा टीचर का पेड़-पौधों के प्रति जोश उमंग व जुनून देखने लायक है. जयपुर के छोटे से गांव के इस युवा टीचर नरेंद्र यादव ने जब से धौलपुर में फील्ड पोस्टिंग ली है तब से उन्हें पेड़-पौधे लगाने का यह काम शुरू किया है. इसकी वजह से आज उन्हें बरगद मैन के नाम से पहचाना जाता है. वो अपने पैसे से

लोहे के मजबूत ट्री गार्ड सहित 10 से 12 फीट के बरगद के एक हजार 15 पेड़ अब तक लगा चुके हैं. इस पर पूरा खर्च लगभग 20 लाख रुपए आया है. इसके अलावा वो 40 पेड़ कदंब के भी लगा चुके हैं. युवा शिक्षक नरेंद्र यादव इसके पीछे अपने पिता, बहन और पत्नी का सहयोग बताते हैं. उन्होंने बताया कि अपनी पूरी सैलरी इस काम में लगा देने के बाद पत्नी की सैलरी से घर का खर्च चलता है.

महीने में 20-25 पेड़ लगाने का लक्ष्य
नरेंद्र यादव को इस काम में अपने पिता तेजपाल यादव और बहन सीता यादव से सहयोग मिलता है. उन्हें उनसे प्रोत्साहन भी मिलता है इसलिए वो इस काम को बखूबी कर पाते हैं. नरेंद्र बरगद का पेड़ आंध्र प्रदेश से मंगवाते हैं. उनका लक्ष्य एक माह में 20-25 पेड़ मंगवाकर उसको योजनाबद्ध तरीके से यहां लगाने का रहता है.

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बगचौली लोधा गौसेवक अध्यापक नरेंद्र यादव ने अनोखा संकल्प लिया है. इसके अंतर्गत एक हजार पेड़ ट्री गार्ड सहित लगाने का लक्ष्य निर्धारण करते हुए लगभग इस वर्ष मुहिम 200 स्पेशल पीपल, स्पेशल बरगद पौधा ट्री गार्ड सहित धौलपुर में निजी खर्च से लगाएंगे. इसके लिए नौ ग्रीन जोन बनाए गए हैं जिनमें वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा.

नरेंद्र यादव ने बताया कि पहला ग्रीन जोन पूर्ण नई कोर्ट परिसर में 36 पौधे लगाए गये जिसके लिए उन्होंने एडीजे एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मीना अवस्थी का आभार जताया. दूसरा ग्रीन जोन पूर्ण आठ मील मंदिर परिसर गैलानाथ बाबा मंदिर परिसर में पीपल व बरगद पौधा 15 ट्री गार्ड सहित रेखा शर्मा और रमेश विश्नोदा पीईईओ, तीसरा ग्रीन जोन पूर्ण सीडीईओ, सीबीईओ, डीईओ माध्यमिक वाटर वक्र्स कार्यालय नृसिंह जी मंदिर परिसर में 15 पेड़ लगाए. चौथा ग्रीन जोन पूर्ण फूलपुर स्कूल परिसर में नौ पौधे,
पांचवां ग्रीन जोन पूर्ण 26 स्कूलों में 58 पौधे बरगद पीपल के ट्री गार्ड सहित लगाए हैं.

छठवां ग्रीन जोन पूर्ण 5 मंदिरों परिसर में 13 पौधे लगाए
सातवां ग्रीन जोन पूर्ण 2 पंचायत और एक सहकारी समिति में सात पौधे लगाए. आठवां ग्रीन जोन महाराणा स्कूल धौलपुर चार पौधे लगाए. नौवां ग्रीन जोन डाइट में 51 पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रकृति रक्षा की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts