Advertisement

Rajasthan: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में नागौर के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के शिक्षक को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्राएं शिक्षक अमित सामोता के खिलाफ कई दिनों से शिकायत कर रही थी। कई छात्राओं ने अमित द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था। इस पर मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया।

इस बीच नागौर के जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी को भी शिकायत की गई। शिक्षा विभाग ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट मांगी, जिसमें आरोप सही बताए गए। पुलिस की जांच में भी छात्राओं की शिकायत सही बताई गई। इस पर अमित को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया । अमित सीकर जिले के दांतारामगढ़ का रहने वाला है। वह करीब डेढ़ साल से महात्मा गांधी स्कूल में कार्यरत है। जिला प्रशासन ने अमित को निलम्बित करने की सिफारिश की है।

रेलवे का अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

राजस्थान के कोटा रेलमण्डल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार को 20 हजार की नकदी रिश्वत के रूप में लेते हुए पकड़ा गया है। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अजय कुमार को पकड़ा है। उन पर आरोप है कि भरतपुर रेलवे स्टेशन पर खानपान निरीक्षक हेमराम मीणा से चार्जशीट फाइल करने के बदले में दलाल के माध्यम से अजय कुमार रिश्वत की रकम ले रहा था।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीण ने बताया कि परिवादी हेमराज ने 29 मार्च को शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि 16 मार्च को अजय कुमार द्वारा उन्हे चार्जशीट दी गई थी। उसका जवाब 28 मार्च को भिजवा दिया गया था। इसके बाद 29 मार्च को हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग वेंडर का काम करने वाले महेश कुमार ने मोबाइल पर फोन कर के चार्जशीट पर पक्ष में फैसला करवाने के बदले 20 हजार की नकद रकम अजय कुमार को देने की बात कही। एसीबी ने शिकायत का सत्यपान करवाया। इसके बाद हेमराज 31 मार्च को महेश के साथ कोटा अजय कुमार के दफ्तर में पहुंचा। उसने रकम अजय कुमार को दी। इस बीच इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts