Advertisement

शिक्षक भर्ती की नियुक्ति से पहले किए जाएं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले, 85000 से अधिक आवेदन

 Masuda: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने से पहले वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों ने तबादले की मांग उठाई है. शिक्षा विभाग ने छह महीने पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों से तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे.

विभाग के करीब 85 हजार शिक्षकों ने आवेदन भी कर दिया, लेकिन अब तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने मुख्यमंत्री से मांग की हैं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले तुरंत खोले जाए. इससे समस्त वर्तमान में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों में रोष व्याप्त है.

संगठन के जिला अध्यक्ष धन्ना सिंह रावत और जिला मंत्री रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया से पूर्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने से एक और जहां अन्य जिलों में कार्यरत शिक्षकों को अपने गृह जिले में निकटतम स्थानों पर पदस्थापन मिल सकेगा. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय जिले के नवनियुक्त शिक्षकों को भी अपने निकटतम स्थानों पर नियुक्ति का मौका मिल जाएगा. 

संगठन के जिला सभाध्यक्ष राजेंद्र प्रजापति, विभाग संगठन मंत्री गुरुशरण गोयल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज तक जिला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण सिंह पायलट, जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, नारायण सिंह लबूरी,गणपत सिंह आपावत, नंद सिंह चौहान भगवान सिंह लालपुरा रोशनसिंह ,दिलीपसिंह, ब्यावर नगर अध्यक्ष मुकेश प्रजापति बड़ा खेड़ा के अध्यक्ष किशन सिंह चौहान मंत्री रविंद्र सिंह चौहान मसूदा के मंत्री श्रवण कुमार वर्मा अध्यक्ष मंगल सिंह रावत, विजयनगर के अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, जिला महिला मंत्री गायत्री गुप्ता महिला संगठन मंत्री शर्मिला त्रिपाठी ने सरकार से यह आग्रह है कि रीट भर्ती लेवल वन की नियुक्ति से पूर्व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अधिशेष शिक्षकों एवं स्टाफिंग पैटर्न में अधिशेष शिक्षकों के भी पदस्थापन आदेश जारी कराएं ताकि उन्हें भी इच्छित स्थान मिल सकें. उसके पश्चात नव चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ की जाए, जिससे उन्हें भी अपने निकटतम स्थानों पर पदस्थापन का मौका मिल सकेगा. 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts