Advertisement

राजस्थान: कंप्यूटर शिक्षकों की 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी, नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

 जयपुर. राजस्थान में नौकरी का स्तर अलग ही लेवल पर चलता हुआ नजर आ रहा है. यहां पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का सिलेबस इस हफ्ते जारी कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती की आगे की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी खुद राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के चलते राजस्थान में पहली बार होने जा रहे कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती को स्थायी भर्ती करने की सहमित वित्त भाग की ओर से मिल चुकी है. आने वाले हफ्ते में भर्ती का सिलेबस जारी करके आगे की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 जून को सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में कंप्यूटर शिक्षकों के 10453 नए पद सृजित करने और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर शिक्षकों की तुरंत भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के इरादें से कंप्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित करने का फैसला लिया था.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर-अंदर इससे जुड़ी चीजें रिलीज कर दी जाएगी. शिक्षा विभाग की तरफ से 10453 पदों पर स्थाई कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर वित्त विभाग के पास मंजूरी के लिए फाइल भेजी गई थी.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts