Advertisement

दस्तावेजाें का सत्यापन:शिक्षक सीधी भर्ती 2018: दाैसा में आबंटित अभ्यर्थियाें के दस्तावेजाें का सत्यापन

 राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 अंतर्गत दाैसा जिले काे आबंटित अभ्यर्थियाें के दस्तावेजाें का सत्यापन 28 जनवरी काे किया जाएगा। इसके लिए डीईओ प्रा. कार्यालय में सुबह 11 बजे

अभ्यर्थियाें काे बुलाया गया है। डीईओ प्रा. घनश्याम मीणा ने बताया कि अनुसूचित क्षेत्र/गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल प्रथम/ द्वितीय के पद पर नवचयनित अभ्यर्थियाें का चयन रिशफल जारी करने के बाद शेष रहे पदाें काे भरा जाएगा। इसके लिए जिले काे आबंटित अभ्यर्थियाें की काउंसलिंग के लिए वरियता सूची तैयार करने से पूर्व दस्तावेजाें की जांच की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थियाें काे 28 जनवरी काे सुबह 11 बजे डीईओ प्रा. ऑफिस में रिपाेर्ट करनी हाेगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन के साथ संलग्न किए गए दस्तावेजाें जैसे शैक्षिक याेग्यता, खेल प्रमाण पत्र, विवाह विच्छेद डिक्री, विधवा की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र अादि की दस्तावेजाें की मूल प्रति के साथ एक स्वप्रमाणित प्रति साथ लानी हाेगी। दिव्यांग प्रमाण पत्र मेडिकल बाेर्ड द्वारा जारी किया हाेना चाहिए, जिसमें कम से कम तीन चिकित्सक शामिल हाें। उसमें एक उस राेग का विशेषज्ञ हाेना चाहिए। डीईओ प्रा. मीणा दाेहराया कि दस्तावेज सत्यापन का यह अंतिम अवसर है। इसके बाद काेई अवसर नहीं मिलेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts