Advertisement

गैर सरकारी शिक्षकों में भारी रोष:निजी विद्यालय के शिक्षकों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 उपखण्ड मुख्यालय के सभी गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा जनघोषणा पत्र में किये वादों के खिलाफ जाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार नानगाराम चौधरी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया कि लघु एवं मध्यम वर्ग के 48200 गैर सरकारी विद्यालयों अन्य गैर सरकारी विद्यालयों से अलग है वहां आम आदमी के बच्चे बहुत कम खर्च पर शिक्षा ग्रहण करते है तथा राजस्थान में लगभग 70 लाख बालक एवं 11 लाख कर्मचारी इन्ही स्कूलों के सहारे राजस्थान में शिक्षा की अलख जगा रहे है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा आम चुनाव में हमारी समस्याओं को जायज मानते हुए जनघोषणा पत्र में उन्हें स्थान दिया जिसके आधार पर हमने सम्पूर्ण राजस्थान में समर्थन किया परन्तु आज दो साल बाद भी उन वादों पर अमल नहीं होने से सभी गैर सरकारी शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में यह भी बताया कि तुरंत हमारी समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 28 दिसंबर के बाद जिला मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर शंकरलाल माली, नरपतसिंह राठौड़ उपाध्यक्ष नरपत सिंह बागोड़ा, जबराराम प्रधान प्रतिनिधी, प्रभुदयाल स्वामी, ताराराम चौधरी, कृष्णकुमार, हरीश कुमार, जैसाराम, गणपत कुमार, नगेन्द्र पहाडिया, अविनाश शर्मा,भोमाराम सहित कई निजी स्कूल संचालक मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Sponsor

Photography

Popular Posts