Advertisement

14 हजार 601 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

 जयपुर: प्रदेश में पहली बार कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रास्ता खोला. बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने कम्प्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा की और इस घोषणा ने महज कुछ ही महीनों में अमलीजामा भी पहुंचा.

बीकानेर निदेशालय की ओर से प्रदेश की 14 हजार 601 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की आवश्यकता की फाइल भी शिक्षा विभाग को भेजी गई. अब प्रदेश के कम्प्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर निकलकर आई है. विभाग की ओर से फाइल को वित्त विभाग को भेज दिया गया है. 

साथ ही अब भर्ती को लेकर जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है. कम्प्यूटर डिग्रीधारी बेरोजगारों का कहना है कि "आईटी के इस युग में सरकारी स्कूलों में बच्चों को कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से फाइल वित्त विभाग को भेजी गई है, जिसके बाद अगर जल्द ही भर्ती को लेकर पैटर्न और विज्ञप्ति जारी होती है. तो करीब 3 लाख बेरोजगारों को तैयारी की दिशा मिल सकेगी. चाहे परीक्षा अगले साल हो लेकिन यदि समय पर पैटर्न और विज्ञप्ति जारी होगी तो लाखों बेरोजगार अपनी तैयारी में जुट सकेंगे."

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts