Advertisement

कंप्यूटर शिक्षक भर्ती में अारएससीअाईटी याेग्यता का लाॅ काॅलेज छात्रों ने किया विराेध

एजुकेशन रिपाेर्टर | अजमेर स्कूलाें में कंप्यूटर िशक्षकाें की भर्ती के लिए याेग्यताअाें में अारएससीअाईटी काे भी शामिल करने का विराेध शुरू हाे गया है। िनदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की अाेर से निकाली गई विभिन्न पदाें की भर्ती की सूचना में कंप्यूटर शिक्षक की तय की गई इस याेग्यता का विराेध लाॅ काॅलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया है।


राजकीय लाॅ काॅलेज अजमेर छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षक जैसे तकनीकी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में मात्र आरएससीआईटी को शैक्षणिक योग्यता बनाया जाना विद्यार्थियाें के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। आरएससीआईटी का कोर्स मात्र तीन माह का होता है जिसमें कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान ही दिया जाता है।

उच्च योग्यता वालों को दे प्राथमिकता

इस सामान्य ज्ञान वालाें काे भी शिक्षक बनाने की तैयारी की गई है। जबकि आरएससीआईटी के विद्यार्थियों को भी बीसीए, एमसीए, एमएससी अाैर आईटी के विद्यार्थी ही पढ़ाते हैं। कच्छावा ने कहा िक बीसीए, एमसीए, एमएससी आईटी में तीन वर्षीय कंप्यूटर काेर्स कराया जाता है। यदि आरएससीआईटी धारी को कंप्यूटर शिक्षक के शैक्षणिक योग्यता में शामिल किया जाएगा तो लाखों बीसीए एमसीए एमएससी किए हुए युवा बेरोजगार रहेंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष रचित कच्छावा ने निर्देशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर से मांग की है कि कंप्यूटर शिक्षक के लिए शैक्षणिक योग्यता में संशोधन किया जाए। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts