Advertisement

6 लाख अभ्यर्थी देंगे स्कूल व्याख्याता परीक्षा, प्रथम प्रश्न-पत्र होगा महत्वपूर्ण

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता के 5000 हजार पदाें की भर्ती निकाली थी। इसके लिए करीब छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। स्कूल लेक्चरर की लिखित परीक्षा जुलाई-2019 में प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए सिलेबस के साथ ही करंट जीके और संबंधित विषय का गहन अध्ययन करना होगा। परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी जुटाएं और पुराने प्रश्न-पत्रों को पढ़कर उनके आधार पर पाठ्यक्रम को समझें।


इस परीक्षा में हिंदी विषय का पाठ्यक्रम बहुत विस्तृत है, इसलिए अभ्यर्थी पाठ्यक्रम को कई भागों में बांटकर तैयारी करें। प्रश्न-पत्र में व्याकरण संबंधित 17 से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, वहीं शब्दकोष संबंधी दो से तीन सवाल किए जाते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की 11वीं, 12वीं की अनिवार्य एवं ऐच्छिक हिंदी की सभी पुस्तकें, एनसीईआरटी आदि का गहन अध्ययन करें। परीक्षा में प्रथम प्रश्न-पत्र अधिक महत्वपूर्ण होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को इस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

तैयारी के िटप्स : इतिहास से पूछे जाएंगे 15 प्रश्न, अभ्यर्थी पुराने पेपरों से सिलेबस को समझें

विषय पद

भूगोल 782

हिंदी 849

राज. विज्ञान 815

इतिहास 613

अर्थशास्त्र 129

अंग्रेजी 304

समाजशास्त्र 32

संस्कृत 156

चित्रकला 40

कृषि 370

राजस्थानी 06

पंजाबी 15

संगीत 06

गृह विज्ञान 54

लोक प्रशासन 05

वाणिज्य 118

भौतिक विज्ञान 187

रसायन विज्ञान 160

जीव विज्ञान 166

गणित 193 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts