Advertisement

स्कूल लेक्चरर 2018 समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोग ने मांगा पदों का नया वर्गीकरण

अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2018 समेत विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को शामिल करते हुए पदों का ताजा वर्गीकरण उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को पत्र भेजे।
संबंधित विभागों से पदों के नए वर्गीकरण प्राप्त होने के बाद आयोग इन परीक्षाओं के स्थगित किए जाने और नए सिरे से आवेदन पत्र मांगने की कवायद करेगा। एक पत्र और आयोग ने उन विभागों को भेजा है, जिनमें भर्ती के लिए आयोग द्वारा परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किए हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर भर्तियों में एमबीसी वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण और ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिए जाने को लेकर कार्मिक विभाग का पत्र आयोग को एक दिन पूर्व मिल चुका था। इसके संदर्भ में आयोग ने अब स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर शिक्षा विभाग से नया वर्गीकरण मांगा है। आयोग ने इस परीक्षा को 15 से 25 जुलाई तक प्रस्तावित कर रखी है। शिक्षा विभाग से नया वर्गीकरण आने के बाद आयोग एमबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों से नए आवेदन मांगेगा। आयोग ने वन विभाग को भी पत्र भेजा है। वन विभाग में एसीएफ और फॉरेस्ट रेंज ऑॅफिसर ग्रेड फ़र्स्ट के 169 पदों पर भर्ती के लिए 28 अगस्त से 5 सितंबर तक परीक्षा आयोजन तय कर रखा है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts