Advertisement

REET Level 2 English result 2018: हाईकोर्ट के आदेश के बाद राजस्‍थान बोर्ड ने जारी किए परिणाम

बीकानेर, राजस्थान ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 2 रिजल्ट 2018 को जारी कर दिया है. REET लेवल 2 के नतीजे गुरुवार को बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्‍थान की ऑफिशियल
वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए. दरअलस, नतीजों पर राजस्‍थान हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी. बुधवार को हाईकोर्ट ने यह रोक हटा दी, जिसके बाद REET लेवल 2 के नतीजे जारी किए गए.

REET Level 2 result 2018: इंग्‍ल‍िश के नये चयनित उम्‍मीदवार

REET Level 2 result 2018: इंग्‍ल‍िश चयनित उम्‍मीदवारों की सूची




REET Level 2 result 2018: इंग्‍ल‍िश NTSP कटऑफ मार्क्‍स (वेटिंग लिस्‍ट)

REET Level 2 result 2018: वेटिंग लिस्‍ट में इंग्‍ल‍िश के नये चयनित उम्‍मीदवार

REET Level 2 result 2018: इंग्‍ल‍िश NTSP कटऑफ मार्क्‍स

राजस्थान सरकार ने सामान्य शिक्षा और गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक स्तर 2 की सीधी भर्ती के लिए 31 जुलाई, 2018 को विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 01/2018) जारी किया था. लेवल-2 इंग्‍लिश शिक्षक के 9278 पदों के लिए 5 अगस्‍त, 2018 को ऑनलाइन आवेदन प्रक्र‍िया शुरू कर दी गई, जो 25 अगस्‍त तक जारी रही.
Loading...

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत 1 से 8वीं कक्षा तक के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार ने टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (TET) पास किया हो.

REET LEVEL 2 RESULT 2018: ऐसे चेक करें

1) ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2) होमपेज पर ' NEWS UPDATE' सेक्‍शन में जाएं और वहां दिए गए लिंक "R.E.E.T. 2017 Result (Level-2)" पर क्‍लि‍क करें.

3) एक नया पेज खुलेगा, वहां अपना रोल नंबर और जन्‍म तिथि एंटर करें.

4) अब "Submit" बटन प्रेस करें और अपना REET रिजल्‍ट चेक करें.

5) उम्‍मीदवार भविष्‍य की आवश्‍कताओं के लिए रिजल्‍ट का प्रिंट भी जरूर लें.

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts