Advertisement

शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में बड़ा जुनून , प्री-डीएलएड-2019 के लिए 28 मार्च रात 12 बजे तक रिकॉर्ड 50,512 आवेदन

भीलवाड़ा | शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में बड़ा जुनून है। इसका उदाहरण पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से भरवाएं जा रहे प्री-डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के ऑनलाइन आवेदन के आंकड़ें हैं। प्री-डीएलएड-2019 के लिए 28 मार्च रात 12 बजे तक रिकॉर्ड 50,512 आवेदन ऑनलाइन हुए।
यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक भर्ती होने की उम्मीद में इस परीक्षा पर हैं। इससे पहले इस परीक्षा को प्री-बीएसटीसी के नाम से जाना था। अकेले एक दिन में विभिन्न जिलों से 50,512 आवेदन भरे गए। जबकि 18 अप्रैल से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में अब तक करीब 6 लाख से अधिक ऑनलाइन हो चुके हैं। सर्वाधिक आवेदनों में जयपुर, अलवर, भरतपुर, उदयपुर एवं जोधपुर प्रमुख हैं। परीक्षा 26 मई को होगी। समन्वयक एवं पंजीयक शिक्षा विभाग (परीक्षा) लक्ष्मण के मालावत का कहना है कि प्री डीएलएड के लिए अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला है।

लेवल-1 के लिए डीएलएड अनिवार्य

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अध्यापक लेवल प्रथम भर्ती के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) अनिवार्य है। इसके चलते प्रारंभिक शिक्षा में लेवल प्रथम के अध्यापक बनने की उम्मीद में युवाओं में होड़ है।

आवेदन ऐसे करें

प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन ईमित्र कियोस्क से भरे जा रहे हैं। अभ्यर्थी चाहे तो स्वयं भी विभाग की वेबसाइट या लिंक पर जाकर नेट बैंकिंग तथा क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड के जरिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल है जबकि आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। परीक्षा शुल्क डीएलएड(सामान्य) तथा डीएलएड (संस्कृत) में से किसी एक के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए जबकि दोनों के लिए आवेदन करने पर शुल्क 450 रुपए रहेगा। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts