Advertisement

शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन

शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में नव चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन रविवार को जिला परिषद में किया गया है। जिले में आवंटित 88 अभ्यर्थियों में से 39 दस्तावेज सत्यापन के लिए बीकानेर पहुंचे।


जिनके दस्तावेजों का अधिकारियों ने वेरीफिकेशन किया। उधर, जिला परिषद से देर शाम तक डीईओ कार्यालयों को चयनित अभ्यर्थियों की सूचियां नहीं मिली। लिहाजा 11 मार्च को होने वाली काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। डीईओ प्रारंभिक कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जिला परिषद से नव चयनित अभ्यर्थियों की सूचियां मिलने के बाद में आगामी तििथयां तय की जाएगी। नव चयनितों के पदस्थापन के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। विदित रहे कि शिक्षक भर्ती में रिक्त रही सीटों को भरने के लिए जारी रिशफल परिणाम में नए अभ्यर्थियों के साथ ही जिला बदलने से पूर्व में अन्य जिलों में कार्यरत 150 शिक्षकों को बीकानेर जिला आवंटित हुआ है। इनमें से 124 शिक्षकों ने डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। वहीं बीकानेर से 106 शिक्षकों को अन्य जिले आवंटित हुए है। इनमें से 90 शिक्षक अन्य जिलों में पहुंच गए है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अन्य जिलों से आए पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को भी काउंसलिंग के जरिए स्कूलों में रिक्त पद आवंटित किए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts