Advertisement

तीन हजार शिक्षक-प्रिंसिपल चुनाव ड्यूटी में रहेंगे अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारी होगी प्रभावित

उदयपुर | विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से लेकर संस्था प्रधानों की ड्यूटी लगने से दिसम्बर मध्य में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो रही है।
निर्वाचन विभाग ने 12 नवम्बर से जिले के 2243 मतदान केन्द्रों पर करीब 200 से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है, जिनमें लगभग 70 सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। ये इन दिनों स्कूल के बजाय चुनाव के लिए फील्ड में मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

इसी तरह जिला प्रशासन ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा सेटअप से करीब साढ़े तीन हजार शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई हुई है जो मतदाता जागरूकता अभियान में, बीएलओ, निगरानी समिति, मीडिया विंग सहित अन्य शाखाओं-कार्यालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। चुनाव की वजह से इस बार अर्द्धवार्षिक परीक्षा देरी से होगी। 7 दिसम्बर को मतदान होगा और इसका परिणाम 11 दिसम्बर को आएगा। इसके बाद ही स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी।

मतदान को लेकर 6-7 दिसम्बर को कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

मतदान को लेकर कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने 7 दिसम्बर को मतदान के दिन सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय में अवकाश घोषित किया है। बाकी जिन स्कूलों को मतदान केन्द्र बनाया है वहां मतदान से एक दिन पहले 6 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

ज्यादातर स्कूल से एक या दो शिक्षक लिए : डीईओ : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश डांगी ने बताया कि शिक्षा विभाग का करीब 20 फीसदी स्टाफ चुनाव ड्यूटी में है, किसी भी स्कूल से आधे स्टाफ को नहीं लिया। एक या दो शिक्षक लिए गए हैं। जहां शिक्षक कम हैं, वहां भी वैकल्पिक शिक्षक लगाकर पढ़ाई व्यवस्था संभाल रहे हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts