Advertisement

अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई उपस्थिति, सत्यापन कल से

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में लेवल 2 में चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थिति देने के लिए शनिवार को टीएडी सभागार में बुलाया गया। चयनित 1077 अभ्यर्थियों में 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। रविवार को 52 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे।
इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 10 से 16 सितंबर तक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भंवरलाल ने बताया कि अभ्यर्थियों को रीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र व विज्ञप्ति में वर्णित दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की स्वयं प्रमाणित फोटोकॉपी कर मूल दस्तावेज के साथ आना होगा। तय दिनांक के अलावा अभ्यर्थी का दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा। अंग्रेजी-सामान्य शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन 10 व 11 सितंबर को, विज्ञान व गणित सामान्य शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन 12 व 13 को होगा। इसी प्रकार सामाजिक अध्ययन सामान्य शिक्षक का दस्तावेज सत्यापन 14 सितंबर और हिन्दी सामान्य शिक्षकों का 15 सितंबर और संस्कृत, उर्दू सामान्य शिक्षक एवं विशेष शिक्षकों का दस्तावेज सत्यापन 16 सितंबर को होगा। इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 10 बजे से होंगे।

चयनित 1077 अभ्यर्थियों में से 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, रविवार को 52 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे

बांसवाड़ा. टीएडी सभागार में उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे अभ्यर्थी और उनके परिजन।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts