Advertisement

शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर उपजा विवाद, दूसरे दिन भी जारी विरोध

श्रीगंगानगर. शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों का विरोध जारी रहा । इनका कहना था कि काउंसलिंग के नाम पर गड़बड़ की जा रही है।
शाला दर्पण पर जो पोस्ट रिक्त दिखाई जा रही है, उसे विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही भर दिया है। ऐसे में विभाग शिक्षकों के साथ अन्याय कर रहा है । बुधवार को कई शिक्षक नेताओं ने कहा कि हम काउंसलिंग की इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं । सिनियरटी वाइज मैथ और साइंस की काउंसलिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम काउंसलिंग का विरोध करेंगे। शिक्षकों ने काफी देर तक शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।
दूसरे दिन काफी संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि काउंसलिंग नियम विरुद्ध की जा रही है। हम इसका विरोध करेंगे । वहीं शिक्षक नेताओं ने काउंसलिंग के नाम पर शिक्षकों को दूसरे दिन फिर से बुलाकर परेशान करने का आरोप भी लगाया। इन्होंने बताया कि मंगलवार को काउंसलिंग होने के बाद स्कूल दे दिए गए, लेकिन रात को दस बजे फोन पर सूचना दी गई कि बुधवार को दोबार काउंसलिंग होगी । ऐसे में शिक्षकों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts