Advertisement

सरकार ने दी जिन शिक्ष्रकों को नौकरी, उनका सरकारी खर्चे पर होगा सम्मान

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री से संवाद के बहाने राजधानी में बुलाने के बाद भाजपा सरकार अब अपने कार्यकाल में नियुक्त किए गए शिक्षकों की जयपुर में परेड कराएगी। पिछले करीब पांच वर्ष में लगे सभी शिक्षकों को सरकार शिक्षक दिवस पर सम्मानित करेगी जिनके जयपुर आने-जाने का खर्चा सरकार वहन करेगी।
हर शिक्षक को सरकार 1700 रुपए यात्रा भत्ता देगी चाहे जयपुर से दूरी पांच किलोमीटर ही क्यों न हो। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में किशनगढ़ उपखंड के 150 शिक्षक शामिल हैं। सरकारी खर्चे पर भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने के इस कदम का शिक्षक संगठन विरोध कर रहे हैं।

वृहद शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षक दिवस 5 सितंबर को जयपुर के अमरुदों का बाग में मनाया जाएगा। समारोह में उन्हीं शिक्षको का सम्मान किया जाएगा जिनकी भर्ती वर्ष 2013 के बाद यानि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुई है। समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों को विभाग की ओर से सम्मान पत्र दिया जाएगा। शिक्षक सम्मान के लिए आईकार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आयुक्त एवं शासन सचिव शिक्षा संकुल से 8 करोड़ 51 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे हैं जिसकी स्वीकृति मिल गई है।

सभी शिक्षक पहुंचे इसलिए सरकार देगी यात्रा भत्ता

शिक्षा विभाग ने डीईओ को आदेश दिया है कि वे वर्ष 2013 के बाद भर्ती शिक्षको का आईडी तैयार करें ताकी समय पर शिक्षक पहुंच सके। जयपुर पहुंचने वाले प्रत्येक शिक्षक को सरकार 1700 रुपए यात्रा भत्ता देगी। चाहे जयपुर से दूरी पांच किमी हो या सौ किमी। यात्रा भत्ता एक समान निर्धारित किया गया है।

शिक्षा ब्लाॅक किशनगढ़ से भी होंगे 150 से अधिक शिक्षको का सम्मान, सम्मान समारोह में आने जाने का भत्ता भी मिलेगा, विद्यार्थियों को बांटे जाएगे बधाई पत्र, आई कार्ड बनना शुरू

मदनगंज- किशनगढ़. बीईईओ कार्यालय में शिक्षक सम्मान के लिए परिचय पत्र तैयार करते शिक्षा विभाग के कर्मचारी।

शिक्षक संघों ने किया विराेध

स्कूलाें के संसाधन बढ़ाएं

शिक्षकों का सम्मान अच्छी बात है मगर इसमें भी भेदभाव किया जा रहा है। पानी की तरह पैसा बर्बाद किया जा रहा है। अगर इस राशि का प्रयोग स्कूलो में भौतिक संसाधन बढाने में किया जाता तो राजकीय स्कूल भी निजी स्कूलों की तरह निखर कर सामने आते। राजस्थान सरकार शिक्षक सम्मान समारोह के लिए 11.51 करोड़ का बजट खर्च करने को सरकार तैयार है। मगर समस्याओ के निराकरण की ओर ध्यान नहीं है। रवींद्र दोसाया, शाखाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत

मूल समस्याएं नजरअंदाज

क्या 2013 के पहले शिक्षक शिक्षा विभाग में नहीं है ? उन्हें सम्मान की आवश्यकता नहीं है? शिक्षकों की समस्या को लेकर आए दिन विरोध प्रदर्शन हो रहा है उन पर किसी का ध्यान नहीं गया। यह शोभनीय नहीं है। मूलभूत सुविधाओं पर खर्च को नजरअंदाज कर रही है। शिक्षको की कमी को दूर करने के लिए भर्ती करना या वैकल्पिक व्यवस्था करना राजस्थान सरकार का नैतिक दायित्व है, मगर इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। महेन्द्र सैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील

पातेय वेतन शिक्षकों को सम्मान दे सरकार

राजकीय स्कूलों के भौतिक संसाधन, शिक्षक की वरिष्ठता के सम्मान को शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल कर सत्र 2009 से पातेयवेतन पर कार्य कर रहे पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को सत्र 2009 से नियमित पदोन्नति देने का तोहफा 5 सितम्बर 2018 को दिया जाता तो बेहतर होता। इससे राजस्थान के हजारों शिक्षको को अपनी वरिष्ठता का सम्मान मिल सकेगा। विजय सिंह, पातेय वेतन संघ

20 हजार विद्यार्थियों को मिलेंगे बधाई पत्र

शिक्षा निदेशालय सरकारी खर्च पर विभाग की योजनाओं में विभिन्न छात्रवृतियों, पांच साल में साइकिल वितरण से लाभांवित विद्यार्थियों, लैपटॉप और स्कूटी योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा बधाई पत्र बांटा जाएगा। शिक्षा ब्लाक किशनगढ में बीस हजार से अधिक बच्चो सहित प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री का फोटो लगा बधाई पत्र बांटा जाएगा। राज्यभर के जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर जाकर उपनिदेशक से यह बधाई पत्र लाकर स्कूलों में 27 सितम्बर को विद्यार्थियों को बाटने का कार्य करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान पत्र देने तथा लाभार्थी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से बधाई पत्र देने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। 50 हजार शिक्षकों का सम्मान समारोह होगा। करीब 21 लाख लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजा जाना निश्चित किया गया है।

किशनगढ़ से जाएंगे 150 से अधिक शिक्षक

सरकार के इस कार्यकाल में नियुक्त हुए शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों समेत करीब 150 से अधिक शिक्षक इस कार्यक्रम में जाना होगा। चयनित वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्रधानाध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों के परिचय पत्र तेजी से बनाए जा रहे है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts