बीकानेर. राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की बैठक
का आयोजन गांधी पार्क में रविवार को प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद
की अध्यक्षता में किया गया जिसमें शिक्षकों की समस्याओ पर चर्चा हुई। बैठक
को संबोधित करते हुए सलावद ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा से ही वरिष्ट
शिक्षकों के साथ अन्याय किया।
सरकार ने आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य के पांच हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयो में अनिवार्य
हिंदी व अंग्रेजी व्याख्याता के पद विद्यालय क्रमोन्नति के चार वर्ष बाद भी
स्वीकृत नही हुए जिससे व्याख्याता का काम भी वरिष्ट शिक्षको को करना पड़
रहा है।
राज्य के शिक्षकों में राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है
क्योंकि सभी शिक्षक समान है लेकिन राज्य सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है
इसलिए सगठन की मांग है कि इस समारोह को या तो रद्द किया जाए या फिर सभी
शिक्षको को इस समारोह में आमंत्रित किया जाए नही तो सहन नही किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बजरंग लोयल,
मंडल अध्यक्ष टोडाराम गोलिया, जिला महामंत्री शिवकरण राठौड़, निर्मल कुमार,
व्याख्याता मुकेश जेवरिया, शीशराम मीना, मुकेश कुमार मीणा, मनोज कुमार,
राजेन्द्र कुमार, लोकेश मीना सहित अनेक पदाधिकरी मौजूद थे।
विद्यार्थियों को बांटे नि:शुल्क नजर के चश्में
बीकानेर.
महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर केंद्र के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय
महारानी स्कूल की छात्राओं को नि:शुल्क चश्में वितरण किए गए। कार्यक्रम की
अध्यक्षता साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने की। अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा
कि छात्र-छात्राओं को सोच की दृष्टि गुरुजन देते हैं । उन्होंने छात्राओं
से आग्रह किया कि उन्हें आज महावीर इंटरनेशनल से चश्मे दिए गए हैं, वे
बराबर लगाएं ताकि आंखों की नजर कमजोर न हो।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पूर्ण चन्द्र राखेचा ने कहा कि जिले की
सरकारी विद्यालयों के छात्र. छात्राओं के लिए गत डेढ़ साल से नेत्र जांच
शिविर आयोजित किए जा रहे है और अब तक लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में
आँखों की जाँच शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क
चश्में वितरण किये जा चुके हैं।
संस्था के सचिव कवि.कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि महारानी स्कूल की
छात्राओं के लिए तीन दिवसीय आंखों की जांच शिविर का आयोजन कर लगभग 1000
छात्राओं की आंखों की जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया। जोशी ने बताया कि
जांच के दौरान 65 छात्राओं को चश्में की जरूरत महसूस की गई उन सभी छात्राओं
को शनिवार को नि:शुल्क चश्में वितरण किए गए हैं।
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा