Advertisement

जिम्मेदारों की लापरवाही पड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित युवाओं पर भारी, जानिए पूरी खबर

जैसलमेर. सरकारी सेवा में प्रवेश का सपना संजोये तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती में चयनित युवाओं को जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण जैसलमेर में बेजा परेशानी झेलनी पड़ी। सैकड़ों की तादाद में काउंसलिंग के लिए पहुंचे इन अभ्यर्थियों को पिछले दो दिनों के दौरान ‘फुटबॉल’ की तरह यहां से वहां होना पड़ा और
आखिरकार शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने काउंसलिंग की नई तिथियों की घोषणा की। दरअसल, सरकार ने जैसलमेर जिले में नई भर्ती के लिए जितने नवचयनित शिक्षकों की सूची जारी की, उतने पद यहां रिक्त नहीं होने से परेशानियां पेश आई। बाद में सरकार ने भूल सुधार की तब तक अभ्यर्थियों को जिनमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं, को परेषान होना पड़ा।
अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 में चयनित लेवल प्रथम के सामान्य और विशेष शिक्षकों की काउंसलिंग 5 जुलाई से होनी थी। ऐसे में राज्य भर के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी गत 4 तारीख से जैसलमेर पहुंच गए। उन्होंने पहले जिला परिषद और बाद में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में जाकर हाजिरी बजाई। गत गुरुवार को उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उनमें रोष फैल गया और वे शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में कार्यालय स्तर पर पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ी।
कहां हुई गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले में तृतीय श्रेणी के 973 पदों पर नए शिक्षकों की नियुक्ति की सूची सरकार ने जारी की, जबकि इतने पद जिले में रिक्त नहीं थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाया। तब प्रारंभिक के साथ माध्यमिक सेटअप के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए गए। आनन-फानन में करीब 60 शिक्षकों को गांवों से शहरी विद्यालयों में रिक्त पदों पर लगाने के लिए 6 डीके तहत काउंसलिंग करवाई गई। कुछ पद माध्यमिक सेटअप को दिए गए।
अब जारी किया नया कार्यक्रम
शुक्रवार को भूल सुधार के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की तरफ से काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी किया गया,जिसके अनुसार जिला परिषद जैसलमेर से दस्तावेजों का सत्यापन करवा चुके प्रोविजनली चयनित अभ्यर्थियों में से करीब 9 विशेष शिक्षकों की काउंसलिंग शुक्रवार को करवाई गई। इसके बाद 9 और 10 जुलाई को दिव्यांग, असाध्य रोगी, विधवा व परित्यक्ता और महिला अभ्यर्थियों को वरीयता अनुसार तथा 11 व 12 तारीख को बाकी सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग वरीयता अनुसार की जाएगी।

पर्याप्त पदों की व्यवस्था
जिले को जितने शिक्षक मिले, उतने पद प्रारंभिक सेटअप में रिक्त नहीं थे। ऐसे में नए शिक्षकों की काउंसलिंग से पहले शहरी विद्यालयों में गांवों से शिक्षकों को लगाने सहित कुछ पद माध्यमिक सेटअप को दिए गए हैं। अब पर्याप्त पदों की व्यवस्था हो गई है। आगामी दिनों में नए शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी जाएगी।
-रामधन जाट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.), जैसलमेर

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts