Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए 21 अध्यापकों के चयन का अनुमोदन

श्रीगंगानगर| जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 के संशोधित परिणाम के बाद प्रतीक्षा सूची में से 21 अध्यापकों के चयन का अनुमोदन किया गया।
शिक्षक पद पर नवचयनित शिक्षकों की सूची जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को काउंसलिंग के लिए सौंपी गई है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 26 अप्रैल सुबह 11 बजे जिला परिषद में किया जाएगा। रिक्त पदों की सूचना व कट ऑफ सूची जिला परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह पूनियां, कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में सहायक निदेशक रीना व कार्यवाहक जिला शिक्षाधिकारी अंग्रेज सिंह आदि उपस्थित थे। बीते कई दिनों से अनुमोदन को लेकर अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जिला परिषद ने अभ्यर्थियों को अनुमोदन करते हुए राहत प्रदान की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts