Advertisement

दो और चयनित अंतिम पात्रता सूची में जुड़ने से आई दिक्कत, अब सोमवार को काउंसलिंग के आसार

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा शिक्षकभर्ती 2016 में चयनितों की अंतिम पात्रता सूचियाें में गुरुवार को दो और नाम जुड़ गए। इससे रिक्त पदों वाले स्कूलों की सूची में भी इजाफा तय होने से आगे की प्रक्रिया लंबित हो गई और काउंसलिंग की नई तारीखें घोषित नहीं होने से नियुक्तियां उलझने के चयनितों में खौफ बढ़ गया है।
हालांकि विभाग का दावा है कि संशोधित प्रक्रिया को गति दे रहे हैं, जिससे 27-28 नवंबर को काउंसलिंग करवाकर पदस्थापन कर दिए जाएंगे।

दरअसल, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती लेवल-2 के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम 13 नवंबर तक पूरा करना था, लेकिन जिला परिषद में 7 दिन देरी से पूरा कैलेंडर गड़बड़ा गया। फिर चयनितों ने असंतोष जताया, तो शनिवार शाम को ही 403 जनों की अंतिम पात्रता सूची जारी की गई। यह सूची जयपुर भेजते हुए विभाग ने रिक्त पद वाले विज्ञान-गणित के 224 स्कूलों और अंग्रेजी 179 स्कूलों की सूची तैयार कर भेजी, शाला दर्पण पोर्टल पर क्लीयर नहीं हुई।

इस बीच, गुरुवार को लेवल-2 के लिए अंग्रेजी विषय के एक और चयनित वालसिंह पुत्र काला और लेवल-1 में दीपमाला पुत्री भगवानलाल को जिला परिषद ने पात्र घोषित करते हुए इनकी काउंसलिंग भी कराने के लिए डीईओ प्रारंभिक को पत्र भेजा।

इससे अब लेवल-2 के चयनितों के साथ स्कूलों की सूची भी बढ़ाकर भेजने में वक्त लग गया और जयपुर से स्वीकृति के अभाव में काउंसलिंग की तिथियां घोषित ही नहीं हो पाई। मामले में डीईओ प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार ने बताया कि रिवाइज सूचियां भेजी हैं। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जल्द आगे की प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके लिए 27-28 को काउंसलिंग करवाएंगे।

इस बीच बुधवार को ही लेवल-1 के 33 चयनितों की काउंसलिंग हो चुकी है और एक दिन बाद नए चयनित का नाम विभाग में पहुंचा है। ऐसे में डीईओ पाटीदार के अनुसार अब लेवल-2 के चयनितों की काउंसलिंग के बाद ही इस मामले में आगे प्रक्रिया होगी।

चयनितों के अनुसार दूसरे जिलों में तय कैलेंडर के अनुसार चयन प्रक्रिया चल रही है, जबकि बांसवाड़ा में ही देरी हो रही है। शिक्षक भर्ती को लेकर एक रीट पर 28 नवंबर को कोर्ट का आदेश होने के आसार होने से चयनितों में इस बात को लेकर भय है कि कोई भी विपरीत परिस्थिति बनने पर उनकी नियुक्तियां फिर पसर जाएंगी। ऐसे में चयनित दिनभर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से संपर्क कर प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह करते रहे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts