Advertisement

सरकारी अध्यापक अपनी जगह किसी और को पढ़ाने भेज रहे, होगी कार्रवाई

भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 181 में दर्ज प्रकरणों की निगरानी के लिए जयपुर से संसदीय सचिव राकेश वर्मा 11 नवंबर को श्रीगंगानगर आएंगे। प्रकरणों के निस्तारण में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर ज्ञानाराम ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जानकारी दी। जिन विभागों के प्रभारियों ने अब तक सीएम हैल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों को अपने तय समय में हल नहीं किया उनको एसीपीओ रूचि गोयल के जरिए कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश जारी किए गए। कलेक्टर ने बैठक में आरयूआईडीपी परियोजना के तहत सीवरेज फेज दो के कामों में रही शिकायतों पर प्रभारी अधिकारी एसई दलीप गौड़ से सवाल किए। उन्होंने हर 15 दिन में समीक्षा बैठक आयोजित करने को कहा। कलेक्टर ने डीईईओ माध्यमिक और एलीमेंट्री से कहा कि गावों में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की हालत अच्छी नहीं। सरकारी स्कूल होते हुए लोग बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने भेज रहे हैं। लोगों ने शिकायत की है कि सरकारी अध्यापक स्कूलों में खुद आते ही नहीं जबकि कुछ पैसे देकर बेरोजगार युवकों को पढ़ाने भेज रहे हैं। बैठक में एडीएम वीरेंद्र वर्मा, यूआईटी सचिव कैलाशचंद शर्मा, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दलीप गौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts