Advertisement

लेवल-एक के नए चयनित शिक्षकों की आज होगी काउंसलिंग

बांसवाड़ा। प्रारंभिकशिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षक सीधी भर्ती 2016 में आरक्षित और मूल सूची से सामान्य लेवल-एक के टीएसपी क्षेत्र से नए चयनितों की काउंसलिंग के लिए बुधवार दोपहर 1 बजे कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा।


डीईओ प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार ने बताया कि जिला परिषद से 31 जनवरी को प्राप्त सूची और निर्देशों के अनुसार इस काउंसलिंग के बाद 33 अभ्यर्थियों के नियुक्ति-पदस्थापन के आदेश जारी हो संकेंगे। काउंसलिंग के लिए चयनितों को अपना फोटो, फोटो पहचान पत्र, विशेष श्रेणी के अभ्यर्थियों को संबंधित श्रेणी का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

गैर हाजिर चयनितों को शेष रिक्त पदों से स्थान आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा विभाग ने लेवल-2 के चयनितों की अंतिम पात्रता सूची जयपुर मुख्यालय को भेज दी है। अब रिक्त पद वाले स्कूलों की सूची जारी करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चयनितजुटे, जल्द काउंसलिंग पर दिया जोर : इसबीच, मंगलवार को लेवल-2 के चयनित फिर डीईओ कार्यालय में जुटे। यहां शिक्षक संघ राष्ट्रीय के नेता गमीरचंद पाटीदार के जरिए उन्होंने डीईओ पाटीदार से इनके मामले में बाद कर जल्द काउंसलिंग कराने पर जोर दिया। इस पर डीईओ ने स्पष्ट किया कि शाला दर्पण पर रिक्त पद वाले स्कूकों की सूची जारी होने के बाद इन काउंसिल करवाई जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts